FMGE Result 2024: एफएमजीई दिसंबर सत्र परीक्षा के रिजल्ट जारी,  इतने फीसदी छात्र पास; ऐसे करें डाउनलोड

सफलता डेस्क Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 20 Jan 2025 03:20 PM IST

Highlights

NBEMS FMGE Result 2024 OUT: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने 12 जनवरी को आयोजित विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (दिसंबर 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। उम्मीदवार अपने परिणाम एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

NBEMS FMGE Result 2024 Declared: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने 12 जनवरी, 2025 को आयोजित विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) दिसंबर 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।

Source: Freepik

FMGE परिणाम में सुधार 

एफएमजीई दिसंबर 2024 की परीक्षा में एक सवाल को विषय विशेषज्ञ के समीक्षा के बाद तकनीकी रूप से गलत पाया गया था। परिणाम में इस सवाल के लिए सभी उम्मीदवारों को पूर्ण अंक प्रदान किए गए हैं। फिलहाल, केवल परीक्षा परिणाम जारी किया गया है, जबकि व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 27 जनवरी 2025 से एनबीईएमएस की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

72 प्रतिशत छात्र हुए असफल 

इस बार विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) में कुल 72.25 प्रतिशत उम्मीदवार असफल हो गए। परीक्षा में कुल 43,230 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 31,236 उम्मीदवार न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं कर सके और उन्हें असफल घोषित किया गया। केवल 13,149 उम्मीदवारों (30.41 प्रतिशत) ने परीक्षा पास की। अभी तक 7 उम्मीदवारों के परिणाम जारी नहीं किए गए हैं, क्योंकि उनका मामला जांच के अधीन है।

एफएमजीई परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य 

नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के दिशानिर्देशों के अनुसार, विदेशी चिकित्सा स्नातकों को अपनी एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करने के 10 वर्षों के भीतर एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। यदि किसी उम्मीदवार ने विदेश से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है और वह भारत में डॉक्टर बनने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना चाहता है, तो उसे अपनी डिग्री पूरी होने के बाद 10 वर्षों के भीतर एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है।

FMGE परिणाम चेक करने का तरीका 

  • सबसे पहले NBEMS की वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाएं।  
  • होमपेज या रिजल्ट सेक्शन में "FMGE December Result 2024" लिंक पर क्लिक करें।  
  • आपको लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पासवर्ड या अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।  
  • जानकारी दर्ज करने के बाद, "सबमिट" या "रिजल्ट देखें" बटन पर क्लिक करें।  
  • आपका FMGE दिसंबर 2024 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।  
  • आप भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Article

ICSI CSEET Result January 2025: जनवरी सत्र की सीट परीक्षा के नतीजे जारी; ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Read More

NIOS 12th Result 2024: एनआईओएस ने जारी किए अक्तूबर सत्र कक्षा 12वीं के नतीजे, इन तीन तरीकों से चेक करें रिजल्ट

Read More

Karnataka PGCET 2025 Exam Dates released; MBA/MCA Exam on June 22, Check more details here

Read More

REET 2024: रीट परीक्षा के लिए खुली आवेदन सुधार विंडो, इन विवरणों में कर सकते हैं संशोधन; जानें अन्य डिटेल

Read More

MPPSC SET Answer Key 2024: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी जारी; ऐसे करें डाउनलोड

Read More

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 13 मार्च से होगा एग्जाम; जानें पंजीकरण की अंतिम तिथि

Read More

CUET PG 2025 Registration window open now, Check the exam pattern and more details here

Read More

AMU Entrance Exam 2025 Schedule released, Check the exam dates and steps to download schedule here

Read More

AMU Admission Test 2025: बी.टेक, बीए, बी.एससी और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी, आज से आवेदन शुरू

Read More