Career after 12th Commerce: कॉमर्स से 12वीं पास करने के बाद क्या हैं ऑप्शंस, जाने किन कोर्सेस में ले सकते हैं दाखिला

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Wed, 01 Dec 2021 06:38 PM IST

12वीं के रिज़ल्ट के बाद स्टूडेंट्स का वक्त होता हैं आगे की राह चुनने का और वही राह विद्यार्थियों के आगे का भविष्य तय करती हैं, ये ही वक़्त स्टूडेंट्स के लिए सोच समझ कर फैसला लेने का होता हैं| हर स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) का छात्र अपनी ही फील्ड में करियर बनाने के बारे में सोचता हैं| बात कॉमर्स की करें तो कॉमर्स के छात्रों के पास करियर ऑप्शन की कमी नहीं लेकिन ज़रूरत है सही कोर्स चुनने की। 

Source: Safalta



कॉमर्स से 12वीं पास हुए छात्रों के पास क्या-क्या हैं विकल्प?

चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA)
चार्टर्ड एकाउंटेंसी यानि सीए एक कोर्स है जिसके ज़रिए छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट बन सकते हैं| किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास होनी ज़रूरी है। 12वीं के बाद सीए कोर्स की अवधि लगभग 5 वर्ष है, 12वीं पास करने के बाद छात्र सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए योग्य हो जाते हैं| सीए इंटरमीडिएट के किसी भी 1 ग्रुप को क्लियर करने के बाद, आवेदक 3 साल के लिए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के लिए पात्र होते हैं। अंत में, आपको सीए फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए 5 महीने की अध्ययन अवधि मिलेगी, उसके बाद आप चार्टर्ड एकाउंटेंट बन सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



चार्टर्ड सचिव (CS)
कंपनी सचिव या सीएस भी 12वीं में 50 फीसदी अंक हासिल करने के बाद किया जा सकता है। एक कंपनी सचिव कंपनी के टैक्स रिटर्न को पूरा करने के लिए जिम्मेदार है, सलाहकार बोर्ड की बैठकों के लिए एमओएम तैयार करता है और सभी कानूनी और वैधानिक नियमों को सुनिश्चित करता है। आईसीएसआई, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान सीएस के लिए पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान करता है।अधिकांश छात्र 12वीं के बाद सीए या सीएस कोर्स को करियर के रूप में चुनते हैं क्योंकि इसकी स्नातक डिग्री के बराबर है।

बी कॉम (B.Com)
कॉमर्स से अक्सर 12वीं करने के बाद स्टूडेंट्स बी.कॉम चुनते हैं, इसमें आप 3 साल की ग्रेजुएशन करते हैं। अगर बात की जाए पढ़ाई की, तो अकाउंट्स, स्टेटिस्टिक्स, मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्सेज जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। अगर आपको अर्थशास्त्र पसंद है और इकोनॉमी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है।बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा में 50% अंक है।

बीइ (BE)
बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स एक 3 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जो वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण और खपत का विश्लेषण करता है। जो छात्र बैंकिंग,वित्त और अन्य प्रमुख कॉर्पोरेट उद्योगों में काम करना चाहते हैं, वे अर्थशास्त्र में स्नातक कर सकते हैं।12वीं में 50 फीसदी अंक हासिल करने के बाद यह कोर्स किया जा सकता है| 

बीएएफ (BAF)
बैचलर ऑफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस (बीएएफ) एक तीन साल का स्नातक पाठ्यक्रम है जो वित्तीय विश्लेषण और लेखा मानकों की कई प्रक्रियाओं से जुड़े तकनीकी कौशल सीखने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए लेखांकन और वित्तीय विषयों में गहन ज्ञान प्रदान करता है।ऑडिट मैनेजर या निवेश बैंकर के रूप में करियर बनाने में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को कोर्स करना चाहिए| 12वीं में 50 फीसदी अंक हासिल करने के बाद यह कोर्स किया जा सकता है| 

बीबीए (BBA) 
12वीं कॉमर्स के बाद व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एक लोकप्रिय विकल्प है।यह तीन साल का स्नातक कोर्स है जो व्यावसायिक सिद्धांतों और व्यवसाय प्रशासन के बारे में ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है।आप मार्केटिंग, एचआर, या वित्त में विशेषज्ञता भी चुन सकते हैं। वह छात्र जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास की हो, वह बीबीए कोर्स करने के लिए पात्र है। 

Carrier After 12th Arts and Humanities: 12वीं के बाद आर्ट्स और ह्यूमनिटीज में करियर कैसे बनाए

सफलता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें? 
अगर आप SSC GD, UP SI, NDA & NA, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस के जरिए उम्मीदवार स्टडी क्लासेज के साथ-साथ सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 

Related Article

UPPSC RO ARO: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित! पहले समिति की रिपोर्ट आएगी, तब घोषित होगी नई तिथि: आयोग

Read More

UK DElED Admit Card out now, Read the steps to download hall ticket here

Read More

UPPSC exam date stir: Students call off protest after UPPSC announces new schedule, Read here

Read More

UPPSC PCS Exam Date: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथियों का हुआ एलान, दिसंबर में होगा एग्जाम

Read More

UPPPSC PCS Postponed: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित; 'एक दिन, एक पाली' की मांग पर लगी मुहर

Read More

SBI Assistant Manager exam date out now, Check the vacancies and latest update here

Read More

RSMSSB: जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, एग्जाम के दिन ले जाना न भूलें ये दस्तावज

Read More

UPSC IFS Main 2024 admit card released, Check the exam schedule and steps to download hall ticket here

Read More

India Post GDS: इंडिया पोस्ट ने जारी की जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

Read More