यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, ने छात्रों का ग्रेजुएशन कोर्स के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए नए फॉर्मेट के तहत एडमिशन का ऐलान किया है। इस सप्ताह सोमवार को यूजीसी चेयरमैन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस वर्ष सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। इस वर्ष से होने वाले CUET परीक्षा में
54 से अधिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी पार्टिसिपेट करने जा रही है, CUET परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाया जाएगा। इस वर्ष से बिना CUET परीक्षा दिए किसी भी छात्र का सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ना केवल ग्रेजुएशन बल्कि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में भी एडमिशन नहीं हो पाएगा। यूजीसी के नोटिस के अनुसार CUET परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा इसके बारे में अधिक जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दी जाएगी। यदि आप इस वर्ष होने वाले
CUET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इस परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे
CUET Online Coaching: Join Now कोर्सेज को ज्वाइन कर सकते हैं और विशेष मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
Source: Safalta
ग्रेजुएशन के किन कोर्स में होगा छात्रों का एडमिशन
यूजीसी के अनुसार ग्रेजुएशन कोर्स के लिए CUET के तहत छात्र 27 कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे जो कुछ इस प्रकार है-
- अकाउंटेंसी / बुक कीपिंग,
- बायोलॉजी / बायोलॉजिकल स्टडीज / बायोटेक्नोलॉजी,
- बिजनेस स्टडीज,
- केमिस्ट्री,
- कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस,
- इकोनॉमिक्स / बिजनेस इकोनॉमिक्स,
- इंजीनियरिंग ग्राफिक्स,
- एंटरप्रेन्योरशिप,
- जियोग्राफी,
- हिस्ट्री,
- होम साइंस,
- नॉलेज ट्रेडिशन प्रैक्टिस इंडिया,
- लीगल स्टडीज,
- कमर्शियल आर्ट्स ,
- गणित,
- शारीरिक शिक्षा / एनसीसी,
- भौतिकी,
- राजनीति विज्ञान,
- मनोविज्ञान,
- समाजशास्त्र,
- शिक्षण योग्यता,
- कृषि,
- जनसंचार / जनसंचार,
- नृविज्ञान,
- ललित कला / दृश्य कला (मूर्तिकला / चित्रकला),
- प्रदर्शन कला और संस्कृत।
Free CUCET English E-Book- डाउनलोड नाउ
CUCET Reasoning E-Book - डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ
कब होगी CUET परीक्षा
CUET परीक्षा का आयोजन जुलाई माह के पहले सप्ताह में करवाया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल माह के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी, आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा के लिए विस्तृत रूप से नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें छात्रों को परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी। परीक्षा समाप्त होने के 1 महीने बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर
CUET परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा जिसके बाद छात्र किसी भी यूनिवर्सिटी में
CUET अंक के आधार पर एडमिशन लेने के पात्र होंगे।