Source: Safalta
इस वर्ष होने वाली CUET परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा जुलाई महीने के पहले सप्ताह में आयोजित करवाई जाएगी और महीने के अंत तक आयोग परीक्षा के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। अब छात्र यदि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनके 12वीं के अंक के आधार पर उनका सेंट्रल यूनिवर्सिटी में किसी ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला नहीं होगा बल्कि छात्र को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए CUETस्कोर दिखाना होगा।
क्या है यूजीसी के चेयरमैन का बयान
यूजीसी के चेयरमैन ने कहा है कि- “सीयूईटी इस साल एक बार आयोजित किया जाएगा, लेकिन एनटीए अगले सत्र से साल में कम से कम दो बार परीक्षा आयोजित करने पर विचार करेगा। प्रवेश परीक्षा केवल केंद्रीय विश्वविद्यालयों तक ही सीमित नहीं होगी बल्कि निजी विश्वविद्यालयों मैं भी लागू किया जाएगा। कई प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों ने संकेत दिया है कि वे CUET स्कोर को अपनाना चाहते हैं और CUET के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देना चाहते हैं, ”उन्होंने प्रेस वार्ता के समय कहा।
CUET की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें
Free CUCET English E-Book- डाउनलोड नाउ
CUET Physics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Geography E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ
CUET Mathematics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Quantitative Aptitude E-Book Free PDF -डाउनलोड नाउ