Delhi Police Sub Inspector Syllabus in Hindi 2024, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानिए यहां

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 19 Oct 2024 01:02 PM IST

Delhi Police SI Sub Inspector Syllabus in Hindi - दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए एसएससी द्वारा दिल्ली सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 9 नवंबर से आयोजित करवाई जाएगी। दिल्ली सब इंस्पेक्टर भर्ती को सीपीओ भर्ती भी कहा जाता है क्योंकि इस भर्ती के तहत ना केवल दिल्ली पुलिस बल की अर्धसैनिक बलों में भी सब इंस्पेक्टर के पद भरे जाते हैं। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है जिस वजह से केंद्रीय भर्ती आयोग एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का आयोजन करता है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न एसएससी द्वारा जारी किया जाता है और छात्रों को दिल्ली पुलिस में होने वाली सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी केवल और केवल अधिकारिक सिलेबस के साथ ही करनी चाहिए। क्योंकि यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और परीक्षा में कंपटीशन बाकी भर्तियों से अधिक रहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में बताने वाले हैं।  तो चलिए जानते हैं दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस के बारे में विस्तार से-  साथ ही अगर आप दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती में शामिल हो रहे हैं तो आपको हमारे एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाए गए दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल टारगेट बैच को ज्वाइन करना चाहिए जिससे आपको परीक्षा में सफलता पाने में और मदद मिलेगी। 
  Books for Delhi Head Constable Recruitment
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table of Content 

 

Click to Read : A Guide to Boosting Your Online Presence

Delhi Police SI Sub Inspector Tier-I Exam Pattern (दिल्ली पुलिस एसआई सब इंस्पेक्टर टियर- I परीक्षा पैटर्न)

  • दिल्ली सब इंस्पेक्टर परीक्षा में टियर 1 में कुल 200 क्वेश्चन आते है.
  • परीक्षा में स्टूडेंट से कुल 4 सब्जेक्ट से यह सभी क्वेश्चन आते है.
  • सभी क्वेश्चन के आंसर देने के लिए स्टूडेंट को 120 मिनट का समय दिया जाता है. 
  • दिल्ली सब इंस्पेक्टर एग्जाम पैटर्न निचे डिटेल में दिया गया है! 
सब्जेक्ट  प्रश्नों की संख्या अंक
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 50 50
सामान्य ज्ञान 50 50
मात्रात्मक रूझान 50 50
अंग्रेजी भाषा की समझ 50 50
 

 Click to Enroll:  Professional Certification Programme in Digital Marketing

 

Delhi Police SI Sub Inspector Tier-2 Exam Pattern (दिल्ली पुलिस एसआई सब इंस्पेक्टर टियर- 2 परीक्षा पैटर्न)

  • दिल्ली सब इंस्पेक्टर टियर 2 परीक्षा में 200 क्वेश्चन आते है.
  • परीक्षा में सभी क्वेश्चन 1 नंबर के होते है, यानि परीक्षा कुल 200 अंक की ही होती है.
 
सब्जेक्ट  प्रश्नों की संख्या अंक
अंग्रेजी भाषा और समझ 50 50
 

Elevate your skills Advanced Certification in Digital Marketing Online Program: Clicks Here to Enroll Now 

 

Delhi Police SI Sub Inspector Tier-I Syllabus (दिल्ली पुलिस एसआई सब इंस्पेक्टर टियर- I सिलेबस)

दिल्ली सब इंस्पेक्टर टियर 1 परीक्षा में आने वाले सभी विषय के टॉपिक निचे टेबल में दिए गए है- 
 
सामान्य तर्क सामान्य ज्ञान मात्रात्मक रूझान अंग्रेजी समझ
मौखिक तर्क सामयिकी प्रतिशत समझबूझ कर पढ़ना
युक्तिवाक्य पुरस्कार और सम्मान अनुपात और प्रतिशत व्याकरण
वृत्ताकार बैठने की व्यवस्था किताबें और लेखक डेटा व्याख्या शब्दावली
रैखिक बैठने की व्यवस्था खेल क्षेत्रमिति और ज्यामिति मौखिक क्षमता
डबल लाइनअप मनोरंजन द्विघात समीकरण पर्यायवाची विपरीतार्थक
निर्धारण श्रद्धांजलियां रुचि सक्रिय और निष्क्रिय आवाज
इनपुट आउटपुट महत्वपूर्ण तिथियाँ युगों की समस्या गड़गड़ाहट के लिए
रक्त संबंध वैज्ञानिक अनुसंधान लाभ और हानि रिक्त स्थान भरें
दिशाएं और दूरियां   संख्या श्रृंखला त्रुटि सुधार
आदेश और रैंकिंग   गति, दूरी और समय  
डेटा पर्याप्तता   समय और कार्य  
कोडिंग और डिकोडिंग   संख्या प्रणाली  
कोड असमानताएं   डेटा पर्याप्तता  
 

You can also join these courses by downloading the Safalta app on your phone.

 

Delhi Police SI Sub Inspector Tier-2 Syllabus (दिल्ली पुलिस एसआई सब इंस्पेक्टर टियर- I सिलेबस)

खंड टॉपिक
अंग्रेजी भाषा और समझ
  • त्रुटि पहचान
  • रिक्त स्थान भरें
  • शब्दावली
  • वर्तनी
  • व्याकरण
  • वाक्य की बनावट
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्य पूरा करना
  • वाक्यांश और मुहावरेदार शब्दों का प्रयोग
  • समझ

Read More: Digital Marketing Career: Skills, Experience, and Salaries for Success

 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC, UPSSSC , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यता क्या है?

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है इसके साथ ही अभ्यर्थी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

दिल्ली पुलिस एसआई में कितने पेपर होते हैं?

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 2 पेपर होते हैं पेपर वन और पेपर दो.

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती को किस नाम से जाना जाता है?

दिल्ली पुलिस में होने वाली सब इंस्पेक्टर भर्ती को SSC CPO भर्ती के नाम से भी जाना जाता है. 

Related Article

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

CHSE Odisha Class 12 date sheet 2025 out now; Check the exam schedule here

Read More

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CBSE Date Sheet 2025: Class 10, 12 timetable at cbse.gov.in awaited, Check the latest update here

Read More

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं- 12वीं के लिए जल्द जारी होगी डेटशीट, पिछले साल इस दिन हुई घोषित

Read More

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए घोषित हुईं परीक्षा तिथियां, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

UP Board Datesheet 2025: Class 10, 12 Exams from 24 February, Check the full schedule here

Read More

UP Board Eams 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथि जारी, महाकुंभ की वजह से देरी से शुरू होंगे एग्जाम्स

Read More

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता मानदंडों में एक बार फिर हुआ बदलाव, प्रयासों की संख्या घटाई गई

Read More