Source: safalta
November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
एसएससी जीडी आवेदन में यह गलती ना करें?
एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करते वक्त छात्रों को कई बातों का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि कुछ गलतियों के कारण छात्रों का आवेदन पत्र कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रद्द भी किया जा सकता है। एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करते वक्त छात्रों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि वह जो फोटो अपलोड करेंगे वह फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी ना हो और फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में हो। इन फोटो का साइज भी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित 20 केवी से 50 केवी के बीच होना चाहिए जिसकी चौड़ाई 3 पॉइंट 5 सेंटीमीटर और लंबाई 4 पॉइंट 5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए छात्र आयोग द्वारा जारी हुए नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं क्योंकि अगर छात्र सही ढंग से एसएससी जीडी आवेदन के वक्त फोटो अपलोड नहीं करते तो उनका आवेदन पत्र रद्द भी किया जा सकता है।एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक
SSC GD Maths Free E-Book | SSC GD History Free E-Book |
SSC GD Reasoning Free E-Book | SSC GD General Awareness Free E-Book Kit |
SSC GD Economy Free E-Book | SSC GD E-Book Set |
कैसे करेंगे एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन?
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध रजिस्टर और फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और एसएससी जीडी के लिए लिंक का चयन करें।
- सभी प्रासंगिक क्रेडेंशियल भरें और भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।