Source: Safalta
August Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 |
PET Economy Free E-Book | PET Maths Free E-Book |
PET General Science Free E-Book | PET Geography Free E-Book |
पीईटी में कितना करना होगा स्कोर?
उत्तर प्रदेश में 2021 में पीईटी परीक्षा के होने के बाद कई विभागों में ग्रुप सी भर्तियां आयोजित करवाई गई थी जिसमें केवल वह अभ्यर्थी शामिल हो पाए थे जो पीईटी परीक्षा पास किए थे। पीईटी परीक्षा पास करने वाले 13 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए इस साल की शुरुआत में रजिस्ट्रेशन किया था, मगर आयोग ने कट ऑफ लिस्ट जारी करके केवल 2.4 लाख अभ्यर्थियों को ही लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया था। ऐसे में जब इस बार पीईटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस लागू होगा और साथ ही पीईटी परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश में ग्रुप बी भर्ती भी होगी तो माना जा रहा है कट ऑफ पिछली बार की तुलना में अधिक रहेगी। अगर आप 2022 पीईटी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको यूपीपीईटी सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए और इस बार की परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने की कोशिश करनी चाहिए।एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में कट ऑफ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 70 से 75 के बीच रह सकता है ग्रुप सी भर्तियों के लिए। इसके अलावा किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए लेटेस्ट अपडेट के लिए।