India Post Recruitment 2021: राजस्थान में भारतीय डाक सेवा ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Wed, 27 Oct 2021 11:34 AM IST

Highlights

सार 
खेल में रूचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है , भारतीय डाक सेवा ने खेल कोटा के तहत भर्ती अभियान शुरू किया है  

विस्तार 
राजस्थान डाक विभाग में 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग ने राजस्थान पोस्टल सर्कल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ एमटीएस भर्ती 2021 के लिए अधिसूचना जारी करके विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडिया पोस्ट राजस्थान सर्कल भर्ती 2021 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , आपको बता दे आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इंडिया पोस्ट राजस्थान सर्कल भर्ती 2021 के इस भर्ती के तहत खेल कोटा के माध्यम से 22 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इंडिया पोस्ट राजस्थान सर्कल भर्ती 2021 पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2021 तक है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए निर्धारिय किया गया है। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Source: nadia art logoi



 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
इंडिया पोस्ट राजस्थान सर्कल भर्ती 2021 : महत्पूर्ण तिथियां 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


आवेदन करने की तिथि - 25 अक्टूबर 2021 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 6 दिसंबर 2021 
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि - 25 अक्टूबर 2021 
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 27 नवंबर 2021 

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
इंडिया पोस्ट राजस्थान सर्कल भर्ती 2021 : पदों का विवरण 
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट - 9 पद 
पोस्टमैन - 8 पद 
मल्टीटास्किंग स्टाफ - 5 पद 
कुल 22 रिक्त पद है 


इंडिया पोस्ट राजस्थान सर्कल भर्ती 2021 : आयु सीमा 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु काम से काम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। 
 
Know difference between CDS and NDA here यूपी पुलिस एसआई अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2021
Indian Post Recruitment  दसवीं पास छात्रों के लिए 266 पदों पर भर्ती UP Home Guard Salary 

इंडिया पोस्ट राजस्थान सर्कल भर्ती 2021 : पदों के अनुसार वेतन 
पोस्टल अस्सिटैंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए - 25500 से 81100 रूपए के बिच मिलेगी 
पोस्टमैन के लिए - 21700 से 69100 रूपए के बिच मिलेगी 
मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए - 18000 से 56900 रूपए के बिच मिलेगी 


इंडिया पोस्ट राजस्थान सर्कल भर्ती 2021 : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंगअसिस्टेंट मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
पोस्टमैन पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है.
मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।



प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

UPPSC PCS Exam Date: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथियों का हुआ एलान, दिसंबर में होगा एग्जाम

Read More

UPPPSC PCS Postponed: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित; 'एक दिन, एक पाली' की मांग पर लगी मुहर

Read More

SBI Assistant Manager exam date out now, Check the vacancies and latest update here

Read More

RSMSSB: जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, एग्जाम के दिन ले जाना न भूलें ये दस्तावज

Read More

UPSC IFS Main 2024 admit card released, Check the exam schedule and steps to download hall ticket here

Read More

India Post GDS: इंडिया पोस्ट ने जारी की जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

Read More

NABARD Office Attendant Admit Card 2024 out at nabard.org, Read the steps to download hall ticket here

Read More

NABARD: नाबार्ड ने ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए जारी किए प्रवेश पत्र, 21 नवंबर को होगा एग्जाम; देखें परीक्षा पैटर्न

Read More

GATE 2025: गेट परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी, यहां देखें कब होगा कौन से विषय का एग्जाम

Read More