Source: amarujala
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
सेना के नोटिफिकेशन के अनुसार, (TES)-46 कोर्स, 4 साल का होगी। कोर्स के बाद उम्मीदवारों को एक साल का बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग और तीन साल का टेक्निकल ट्रेनिंग से गुजरना होगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सेना में स्थायी कमीशन देकर लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात किया जाएगा और नियमानुसार पदोन्नत किया जाएगा। यहां खास बात यह है कि प्रशिक्षण का पूरा खर्च सेना वहन करेगी।
आयु सीमा:-
टेक्निकल एंट्री स्कीम-46 कोर्स के लिए उम्मीदवारों की आयु 02-07-2002 से 01-07- 2005 के बीच होनी जरुरी है। इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 महीने से कम और 19 वर्ष 6 महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
रिक्तियां:-
भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)–46 पाठ्यक्रमों के तहत 90 रिक्तियां जारी की हैं। यह कोर्स जनवरी 2022 से शुरू होने जा रहा है।
Know difference between CDS and NDA here | भारतीय सेना क्लर्क वेतन 2021 |
Indian Coast Guard Salary 2021 | Air Force Group Y Syllabus 2021 |
वेतनमान:-
प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सेना में स्थायी कमीशन देकर लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नत किया जाएगा और स्तर-10 के तहत आने वाले उम्मीदवारों के लिए 56,100 से 1,77,500 का वेतन बैंड लागू होगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2021 (दोपहर 12 बजे तक) है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।