भारतीय सेना के साथ जुड़ कर काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सेना ने ओटीए चेन्नई में अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले 57वें शॉर्ट सर्विस कमीशन ( टेक्निकल ) मेन कोर्स और 28वें शॉर्ट सर्विस कमीशन ( टेक्निकल ) वूमेन कोर्स की कुल 189 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो चुकी है और 23 जून 2021 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना के ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं तथा अन्य जानकारी ले सकते हैं।
आवेदन करने के लिए ये योग्यताएं हैं जरूरी :
●अभ्यर्थियों के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए
●भूटान तथा नेपाल के नागरिक भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
●वे तिब्बती शरणार्थी जो स्थायी रूप से बसने के लिए 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आये हो , वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
●भारतीय मूल का एक व्यक्ति (PIO) जो भारत में स्थायी बसने के इरादे से बर्मा, पाकिस्तान, श्रीलंका, वियतनाम , केन्या, तंजानिया, युगांडा, जाम्बिया, इथियोपिया, मलावी के पूर्वी अफ्रीकी देशों से आया हो , वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
श्रेणी 2, 3 और 4 से संबंधित उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा उनके पक्ष में जारी पात्रता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयुसीमा :
अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए तथा सैन्यकर्मियों की विधवाओं की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता :
अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इन्हें परीक्षा में सफल होने के बाद 1 अक्टूबर 2021 तक अपने डिग्री की परीक्षा में पास होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
ऐसे करें आवेदन :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट Joinindianarmy.Nic.In पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए ऑफिसर्स इंट्री अप्लाई/लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। अभ्यर्थी सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ते हुए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी डैश बोर्ड पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवंटित यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Safalta.com से मिलेगी पूरी जानकारी :
शार्ट सर्विस कमीशन के इन पदों में 175 पद अविववाहित पुरुषों के लिए ,14 पद अविववाहित महिलाओं के लिए तथा 2 पद सैन्यकर्मियों की विधवाओं के लिए शामिल है। इच्छुक अभ्यर्थियों को योग्यताओं तथा परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट तथा www.safalta.com पर विजिट करते रहना चाहिए।