Source: safalta
December month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
SSC GD Syllabus 2022 in Hindi |
किस तरह आयोजित होगी जीडी परीक्षा
- एसएससी जीडी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में करवाया जाता है।
- परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।
- परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्र को 60 मिनट का समय दिया जाता है।
- परीक्षा में छात्रों से कुल 80 प्रश्न चार विषयों से पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी 4 प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 4 छात्र के 2 अंक काटे जाएंगे।
- परीक्षा कुल 160 अंक की होती है हर एक प्रश्न दो अंक का होता है।
- परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट की संख्या ज्यादा होने के कारण एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा में नॉर्मलआईजेशन प्रोसेस लागू होगा क्योंकि परीक्षा का आयोजन कई दिनों तक होता है।
- ऑनलाइन परीक्षा के बाद छात्रों का अगले राउंड के लिए सिलेक्शन कट ऑफ लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक
SSC GD Maths Free E-Book | SSC GD History Free E-Book |
SSC GD Reasoning Free E-Book | SSC GD General Awareness Free E-Book Kit |
SSC GD Economy Free E Book | SSC GD E Book Set |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।