SSC CGL Syllabus in Hindi, SSC CGL सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हिंदी में, देखिए यहां (एसएससी सीजीएल सिलेबस)

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 30 Nov 2022 11:40 AM IST

SSC CGL Syllabus in Hindi - एसएससी सीजीएल कल से शुरू होने जा रही है जो 13 दिसम्बर तक चलेगी। अगर अपने भी एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो आपको आज ही एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर लेना चाहिए। आपको बता दे की एसएससी सीजीएल परीक्षा केंद्र पर किसी भी छात्र को बिना एडमिट कार्ड के अन्दर जाने की नही दिया जाएगा। एसएससी सीजीएल भर्ती में इस साल कई प्रकार के वदलाव किए गए है जिस वजह से एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को लेटेस्ट सिलेबस पर आधारित मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए। मॉक टेस्ट का अभ्यास करने से छात्रों को परीक्षा में जल्दी क्वेश्चन का उत्तर देने का अभ्यास होता है। इस साल होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न में कई प्रकार के वदलाब किए गए है। इस आर्टिकल में हम आपको एसएससी सीजीएल लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारें में बताने वाले है। अगर आप भी एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको सफलता की एक्सपर्ट सेकेंडरी द्वारा तैयार की गई SSC CGL Exam Free E-Book-  Download Now की सहायता ले सकते है।
November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

SSC CGL Syllabus in Hindi (एसएससी सीजीएल परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हिंदी में) 

2022 में होने वाली एसएससी सीजीएल भर्ती में कर्मचारी चयन आयोग ने कई प्रकार के बदलाव किए हैं। पहले एसएससी सीजीएल भर्ती में 4 परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती थी लेकिन अब एसएससी सीजीएल भर्ती में केवल दो परीक्षाएं आयोजित करवाएगा। टियर 1 परीक्षा सभी अभ्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगी तो वही टियर 2 परीक्षा को तीन परीक्षाओं में बांटा गया है। टियर 1 परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों के लिए टियर 2 की पहली परीक्षा अनिवार्य होगी। मदर दूसरी और तीसरी परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य नहीं होगी। दूसरी परीक्षा में केवल वही अभ्यार्थी शामिल होंगे जिन्होंने एसएससी सीजीएल भर्ती में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए आवेदन किया होगा। तो वही परीक्षा तीसरी में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर पद पर भर्ती पाने वाले अभ्यर्थियों को देनी होगी । तो चलिए इन सभी परीक्षाओं के लिए जानते हैं सिलेबस विस्तार से। 

SSC CGL Free E-Book
 
SSC CGL Tier 1+2 Tricky Mathematics E-Book- DOWNLOAD NOW
 
SSC CGL Tier 1+2 Tricky Reasoning E-Book- DOWNLOAD NOW
 

SSC CGL Top 100 English Grammar Rules E-Book for Tier 1+2- DOWNLOAD NOW

SSC CGL Tier 1+2 Complete Static GK in Hindi- DOWNLOAD NOW
 
SSC CGL Tier 1+2 Complete Static GK in Hindi-  DOWNLOAD NOW
.
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW


Table of Content
1. SSC CGL टियर -1 परीक्षा पैटर्न
1.1 SSC CGL सिलेबस टियर II और परीक्षा पैटर्न
2. SSC CGL सिलेबस टियर I परीक्षा

 

टियर -1 परीक्षा पैटर्न

एसएससी सीजीएल 2022 टियर -1 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमें 4 खंड होंगे, कुल 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा 200 अंक की होगी। इन सभी प्रश्नों को करने के लिए छात्र को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। 

विषय प्रश्नों की संख्या  कुल अंक
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 25 50
सामान्य जागरूकता 25 50
क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड 25 50
अंग्रेजी समझ 25 50
कुल 100 200

सीजीएल परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड, आयु, राष्ट्रीयता, योग्यता इत्यादि यहां देखें

SSC CGL सिलेबस टियर II और परीक्षा पैटर्न
 
पेपर सत्र खंड प्रश्न अधिकतम
अंक
समय
पेपर 1
सेक्शन 1



सेक्शन 2 



 

गणित
रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस
अंग्रेजी भाषा और समझ
सामान्य जागरूकता
कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल
डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट मॉड्यूल



 

150 

एक डाटा
एंट्री टास्क
450 





 
प्रत्येक सेक्शन के लिए 1 घंटा





 
पेपर 2   आंकड़े 100  200  2 घंटे
पेपर 3    सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) 100  200  2 घंटे


एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट - Click Here
 
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning - Click here
Attempt Free Daily General English - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

SSC CGL सिलेबस टियर I परीक्षा
 

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सामान्य जागरूकता क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड अंग्रेजी समझ
वर्गीकरण
समानता
कोडिंग-डिकोडिंग
कागज तह विधि
आव्यूह
शब्द गठन
वेन आरेख
दिशा और दूरी
रक्त संबंध
श्रृंखला
मौखिक तर्क
गैर-मौखिक तर्क
स्थिर सामान्य ज्ञान
विज्ञान
सामयिकी
खेल
किताबें और लेखक
महत्वपूर्ण योजनाएं
विभागों
समाचार में लोग
इतिहास
भूगोल
आर्थिक
पुरस्कार और सम्मान
आर्थिक
सरलीकरण
रुचि
औसत
प्रतिशत
अनुपात और अनुपात
उम्र पर समस्या
गति, दूरी और समय
संख्या प्रणाली
क्षेत्रमिति
डेटा व्याख्या
समय और कार्य
बीजगणित
त्रिकोणमिति
ज्यामिति
समझबूझ कर पढ़ना
परीक्षण बंद करें
वर्तनी
वाक्यांश और मुहावरे
एक शब्द प्रतिस्थापन
वाक्य सुधार
एरर स्पॉटिंग
रिक्त स्थान भरें
सक्रिय निष्क्रिय
आख्या

कैसे करें एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

SSC CGL में कौन से विषय आते हैं?

एसएससी सीजीएल में रीजनिंग, एप्टीट्यूड, करंट अफेयर्स, अंग्रेजी भाषा और समझ विषय से क्वेश्चन आते है. 

SSC CGL कठिन है या आसान?

SSC CGL टियर I परीक्षा का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम रहता है. 

सीजीएल परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होती है?

सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट का ग्रेजुएशन पास होना जरुरी होता है.

SSC CGL की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?

सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष है.

Related Article

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More