UP Board Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित, देखें परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल

8th April, 2021 Published by: Sharda Nand Updated Thu, 08 Apr 2021 02:59 PM IST

UP Board Date Sheet 2021 :  यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नए टाइम-टेबल के अनुसार अब ये परीक्षाएं 8 से 28 मई के बीच होगी। इसी के यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की नई डेटशीटको जारी किया है. ये सभी परीक्षाएं पहले 24 अप्रैल से होनी थी जिसे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के कारण आगे बढ़ा कर अब 8 मई से शुरू की जाएगी. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 25 मई को समाप्त होगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को समाप्त होगी।

UP Board Date Sheet 2021: 10वीं परीक्षा का कार्यक्रम 
 
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) -  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे)- पालि, अरबी, फ़ारसी 
10 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत गायन
11 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गृह विज्ञान 
12 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - चित्रकला, रंजनकला
12 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - कंप्यूटर 
13 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - संस्कृत
13 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) -  संगीत वादन
17 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - अंग्रेजी 
18 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - वाणिज्य
18 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक): सिलाई 
19 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - सामाजिक ज्ञान
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - कृषि
20 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर 
22 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - विज्ञान 
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गणित

UP Board Date Sheet 2021: 12 वीं परीक्षा का कार्यक्रम 

8 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - हिंदी, सामान्य हिन्दी 
11 मई  ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए), भूगोल
12 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान
13 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्य वर्ग के लिए)
17 मई -  ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -  कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र
18 मई - ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - अंग्रेजी
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे)  - गणित , प्रारंभिक सांख्यकी 
20 मई - ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - रसायन विज्ञान, इतिहास
22 मई - (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे)  - मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
22 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -जीव विज्ञान और गणित
24 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - समाजशास्त्र
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), 
25 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
27 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) - -  संस्कृत
28 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -  नागरिक शास्त्र


UP Board Date Sheet 2021: पूरी PDF को यहाँ से download करें 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Related Article

UPPSC RO ARO: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित! पहले समिति की रिपोर्ट आएगी, तब घोषित होगी नई तिथि: आयोग

Read More

UK DElED Admit Card out now, Read the steps to download hall ticket here

Read More

UPPSC exam date stir: Students call off protest after UPPSC announces new schedule, Read here

Read More

UPPSC PCS Exam Date: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथियों का हुआ एलान, दिसंबर में होगा एग्जाम

Read More

UPPPSC PCS Postponed: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित; 'एक दिन, एक पाली' की मांग पर लगी मुहर

Read More

SBI Assistant Manager exam date out now, Check the vacancies and latest update here

Read More

RSMSSB: जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, एग्जाम के दिन ले जाना न भूलें ये दस्तावज

Read More

UPSC IFS Main 2024 admit card released, Check the exam schedule and steps to download hall ticket here

Read More

India Post GDS: इंडिया पोस्ट ने जारी की जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

Read More