ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाएं से सम्बंधित Important प्रश्न
1. राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का किस वर्ष दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में विलय कर दिया गया?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
उत्तर (a)
UP Lekhpal Gram Samaj And Vikas E-Book-Free Downloaad
2. प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पहाड़ी क्षेत्र के लाभार्थी को कितनी राशि की सहायता का प्रावधान किया गया है?
(a) ₹ 1 लाख
(b) ₹ 1.20 लाख
(c) ₹ 1.30 लाख
(d) v 1.50 लाख
उत्तर (c)
करेंट अफयेर्स ई-बुक-फ्री डाउनलोड
3. ‘सबके लिए आवास मिशन 2022’ का प्रमुख लक्ष्य कौन-सा है?
(a) सबको आवास उपलब्ध कराना
(b) सस्ता ऋण मुहैया कराना
(c) पुराने घरों का विस्तार करना
(d) ये सभी
उत्तर (d)
Fast Track Mathematics E-book-Free Download
4. प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना में केन्द्र व राज्य सरकारों के अंशदान का अनुपात कितना पाया जाता है?
(a) 65 : 35
(b) 90 : 10
(c) 60 : 40
(d) 50 : 50
उत्तर (c)
सामान्य हिंदी ई-बुक-फ्री डाउनलोड
5. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए केन्द्र सरकार ने किस वर्ष ‘स्वजल धारा’ कार्यक्रम की शुरुआत की?
(a) 1999
(b) 2002
(c) 2005
(d) 2010
उत्तर (b)
6. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (श्झ्थ्ADए) की घोषणा किस वर्ष की गई थी?
(a) 1992
(b) 1993
(c) 1995
(d) 1996
उत्तर (b)
7. प्रधानमन्त्री किसान सम्पदा योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
उत्तर (b)
8. ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं की उपलब्धता कार्यक्रम ‘पुरा’ में कौन-से उद्देश्य निहित थे?
(a) विद्युत कनेक्टिविटी
(b) बाजार कनेक्टिविटी
(c) नॉलेज कनेक्टिविटी
(d) ये सभी
उत्तर (d)
9. ग्रामोदय से ‘भारत उदय योजना’ की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
उत्तर (b)
10. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2017
(d) 2018
उत्तर (c)