UP Police SI Recruitment 2021: कितना हो सकता है यूपी SI भर्ती परीक्षा में कट-ऑफ, जानें यहां

Safalta experts Published by: Blog Safalta Updated Thu, 07 Oct 2021 01:57 PM IST

यूपी पुलिस एसआई के लिए कई उम्मीदवार तैयारी करते है , लेकिन हर कोई इसमें सफल नहीं हो पाता , सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा  देनी होती है और  लिखित कट ऑफ को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा चरण और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दी जाती है। इस लेख में हम ये बताएंगे कितना हो सकता है यूपी पुलिस एसआई भर्ती का कट ऑफ। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.

Source: Amar Ujala


 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

यूपी पुलिस एसआई अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2021

 उम्मीदवार उपयुक्त होने पर मूल्यांकन/ परीक्षण करने के लिए यूपी पुलिस बोर्ड हर साल एक लिखित परीक्षा आयोजित करता है। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार तब मेडिकल परीक्षा देने के पात्र होते है । उम्मीदवारों को इस परीक्षा के कट ऑफ अंको के बारे में एक विचार प्राप्त करने में मदद करने के लिए नीचे सूची दी गई है-

नीचे दी गई तालिका पुरुष और महिला श्रेणी के लिए अपेक्षित / अनुमानित कट ऑफ अंक दिखाती है
 

   श्रेणी  पुरुष  महिला 
 सामान्य श्रेणी  330  290
 ओबीसी ( अन्य पिछड़ा वर्ग)  290  270
 एससी ( अनुसूचित जाति)  260  240
 एसटी ( अनुसूचित जनजाति)  230  210
 पूर्व सैनिक  310  280

उपर दी गई तालिका सिर्फ अपेक्षित कट ऑफ है। ये कट ऑफ पिछले वर्ष के कट ऑफ स्कोर के अनुसार दी गई है।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here


यूपी पुलिस एसआई पिछले वर्ष की कट ऑफ मार्क्स 2015-2016

इस वर्ष परीक्षा के कट ऑफ अंको के बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए पिछले वर्षो की कट ऑफ जाना बहुत महत्वपूर्ण है।
 
 श्रेणी  अंक
  सामान्य श्रेणी  332.9167
  ओबीसी ( अन्य पिछड़ा वर्ग)  321.2500
 एससी ( अनुसूचित जाति)  283.9127
 एसटी ( अनुसूचित जनजाति  235.4167
 पूर्व सैनिक  271.5000
 महिला  239.2500
 

यूपी एसआई कट ऑफ मार्क्स सूची 2021 की प्रभावित करने वाले कारक

लिखित परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक निम्नलिखित कारकों से प्रभावित होते हैं -

1) यूपी एसआई लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या।
2) परीक्षा पत्र की कठिनाई , आसान/कठिन परीक्षा के मामले में कट ऑफ अंक अलग अलग होते है।
3) उपलब्ध रिक्तियों की संख्या।
4) सबसे महत्वपूर्ण कारण जनरल/ ओबीसी/एससी/एसटी के अंको का कट ऑफ ।
 

निष्कर्ष

हमने ऊपर यूपी एसआई 2021 अपेक्षित कट ऑफ और पिछले वर्षों की कट ऑफ बताई है। इसके माध्यम से अपको इस वर्ष की कट ऑफ का अनुमान मिल जाएगा। हर बार परीक्षा की कट ऑफ अलग अलग आती है,  परीक्षा के कठिनाई के अनुसार। उम्मीद है , आपको इस लेख से मदद मिली होगी।

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप SSC GD, UP Police , CTET जैसी किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Article

B2B Marketing Personalization : How to keep it personal and safe

Read More

CUET UG EXAM 2024: A Guide for Students

Read More

Top 10 Tips to Optimize for Google’s Featured Snippets

Read More

Reel Success: Tips for Creating Engaging Video Content

Read More

How to increase website traffic, best way to increase traffic

Read More

What is Genetic Algorithm and Why is Important ?

Read More

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Exploring the Growing Need for Green Jobs and Their Demand

Read More

Importance of Upskilling for High-Package Jobs in India

Read More