उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड, उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती करता है। वर्ष 2021 में आयोग ने 9,534 सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक करवाया था। 10 दिसंबर को आयोग ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करी थी और छात्रों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया था। इसके अलावा दिसंबर माह में ही आयोग ने एएसआई पदों पर भर्ती के लिए भी लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा समाप्त हुए 3 महीने का समय बीत चुका है लेकिन आयोग ने अभी तक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। सब इंस्पेक्टर रिजल्ट जारी करने से पहले आयोग सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा अंतिम उत्तर कुंजी जारी करता है। सब इंस्पेक्टर बनने के लिए छात्रों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है उसके बाद उनका फिजिकल राउंड होता है फिजिकल ग्राउंड क्लियर करने वाले छात्रों को ही मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि किस प्रकार लिखित परीक्षा में आयोग मूल्यांकन करेगा छात्रों की आंसर शीट का साथ ही कब तक रिजल्ट जारी हो सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल नॉलेज फ्री इबुक को डाउनलोड कर सकते हैं
Download Now.
Source: Safalta
कब तक होगा रिजल्ट जारी
सब इंस्पेक्टर परीक्षा का आयोजन करवाएं 3 महीने का समय बीत चुका है ऐसे में छात्रों के मन में रिजल्ट को लेकर बेसब्री बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में दी जा रही जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर परीक्षा के रिजल्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद जारी करेगा। सब इंस्पेक्टर के रिजल्ट के साथ-साथ आयोग अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करता है। रिजल्ट जारी होने के बाद सभी आवेदक अपना रिजल्ट आयोग की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल
कैसे होगा मूल्यांकन
सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में कुल 160 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर छात्र को 2.5 अंक दिए जाते हैं जिस मुताबिक सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है। लिखित परीक्षा के लिए कट-ऑफ निर्धारित करने के लिए गलत उत्तरों की संख्या को सही उत्तरों की संख्या से घटा दिया जाता है। सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा को पास करने के साथ-साथ छात्र को कट ऑफ को भी ध्यान में रखना होता है इसलिए छात्र को इस परीक्षा में कम से कम 50 फ़ीसदी अंक लाना जरूरी रहता है । परीक्षा में यदि छात्र को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता होता है और वह उस क्वेश्चन को छोड़ देता है तब छात्र का कोई अंत नहीं काटा जाएगा।