November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
Quicker Tricky Reasoning (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book |
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book |
Table of Content
यूपी पुलिस एसआई सिलेबस हिंदी में (UP Police SI Syllabus in Hindi)
यूपी सब इंस्पेक्टर भर्ती के द्वारा आयोग नोटिफिकेशन जारी करता है और हर बार नोटिफिकेशन के साथ-साथ आयोग परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी जारी करता है। इस साल होने वाली सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आयोग सिलेबस भी जारी करेगा लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्ष 2021 के सब इंस्पेक्टर परीक्षा के अनुसार ही इस बार भी सिलेबस रहेगा।
विषयों |
पाठ्यक्रम |
सामान्य हिंदी |
|
बुनियादी कानून और सामान्य ज्ञान |
|
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता |
|
सोचने की क्षमता |
|
दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल |
यूपी एसआई एग्जाम पैटर्न
- यूपी में होने वाली सब इंस्पेक्टर परीक्षा में कॉल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- यूपी सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए विषय- सामान्य हिंदी, बेसिक लॉ, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी।
- सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे सभी विषयों से 40-40 प्रश्न पूछे जाते है।
- सब इंस्पेक्टर परीक्षा में इन सभी 120 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
- सब इंस्पेक्टर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी इसलिए छात्रों को प्रश्नों के उत्तर बहुत सोच समझकर देने होंगे।
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here |
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 2022 में यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती को आयोजित करवाएगा, इस भर्ती के लिए फिलहाल अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है.