Source: Amar Ujala
यूपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा को ऐतिहासिक कहा जा रहा है क्योंकि आज तक यूपी में इतनी बड़ी संख्या में SI के पदों के लिए भर्तियां नहीं निकली हैं। इतने पदों पर भर्तियां निकलने के बाद कई अभ्यर्थियों की रुचि यह जानने में बढ़ी है कि चयन के बाद उनकी सैलरी क्या होगी। आप इस लेख के माध्यम से यूपी SI में चयन के बाद मिलने वाली सैलरी सैलरी तथा विभिन्न तरह के भत्तों के बारे में जान सकते हैं।
यूपी पुलिस SI वेतन :
सातवें सीपीसी के अनुसार यूपी पुलिस SI के लिए पे-स्केल 9,300 - 34,800 रुपये के बीच है। इन पदों के लिए मासिक वेतन 27,900 रुपये से 1,04,400 रुपये के बीच होगा।SI के पद पर चयन होने के बाद मिलने वाली राशि:
●पे स्केल - 9,300-34,800 रुपये●ग्रेड पे - 4,200 रुपये
●महंगाई भत्ता और एचआरए - 13,500 रुपये
●ग्रॉस मंथली सैलरी - 27,900 से 104400 रुपये
●कटौती - 4000 से 24000 रुपये
●इन-हैंड सैलरी - 24000 से 80400 रुपये
यूपी पुलिस SI में चयन होने के बाद मिलते हैं निम्न भत्ते :
●स्वास्थ्य सुविधा●लोन सुविधा
●प्रोविडेंट फंड
●ग्रेच्युटी
●वाहन रखरखाव
●बीमा
●मोबाइल सुविधा
यूपी पुलिस SI में चयन होने के बाद निम्न पदों तक हो सकती है पदोन्नति :
●सहायक निरीक्षक (SI)●निरीक्षक (इंस्पेक्टर)
●असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी)
●डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP)
अपनी मज़बूत तैयारी के लिए हमारे फ्री ई-बुक्स को डाउनलोड करें
यूपी पुलिस SI की जिम्मेदारियां :
यूपी एक बहुत बड़ा राज्य है और यहाँ पर कानून व्यस्था की स्थिति बनाये रखना बहुत बड़ा काम है। यूपी पुलिस SI में चयन होने के बाद निम्नलिखित जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है।●अनुशासन बनाए रखना
●नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
●अपने अधिकार क्षेत्र में मामलों का समाधान
●अपने वरिष्ठ अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट देना
●अपने क्षेत्र में नियमित तौर पर गश्त करना
Safalta के साथ करें पक्की तैयारी :
अगर आपका भी सपना यूपी SI की परीक्षा पास करके यूपी पुलिस में अफसर बनने का है तो आप अपने सपने को safalta द्वारा यूपी SI की तैयारी के लिए चलाए जा रहे विशेष कोर्स को ज्वाईन करके पूरा कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको मिलता है 220 घंटे से भी ज्यादा की स्टडी क्लासेस और 100 से भी अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स ।Read More:
UPSSSC PET 2021 : इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी
Read More:
यूपी पुलिस (एसआई) - सफला बैच 2021- बैच 2
- 220+ घंटे लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस और रिकॉर्डेड सेशन
- लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस और रिकॉर्डेड सेशन
- लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ अब फ्री मॉक टेस्ट सीरीज
- अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए 100+ डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री
- विशेष प्रश्नोत्तर सत्र