Source: Safalta
September Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | UPSSSC PET Mock Test- Click Here |
किन टॉपिक के अभ्यास से मिलेंगे अधिक अंक?
वैसे तो पीईटी यानी प्रारंभिक आहत परीक्षा सिलेबस में दिए गए सभी टॉपिक और विषय बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है लेकिन हिंदी विषय में पूछे जाने वाला अपठित गद्यांश और सामान्य जागरूकता विषय में पूछे जाने वाले प्रश्न साथ ही इतिहास से जुड़े प्रश्न का सही से अभ्यास करने से आपको पेट परीक्षा में बाकी अभ्यार्थियों की तुलना में अधिक अंक मिल सकते हैं।PET General Hindi Free E-Book | PET History Free E-Book |
PET Reasoning Free E-Book | PET Revision E-Book |
पिछले साल हुई प्रारंभिक आहत परीक्षा के कट ऑफ से साफ पता लगता है कि छात्र अगर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो वह उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के ग्रुप सी और बी भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि इस साल की शुरुआत में 13 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था लेकिन दो लाख 40 हजार के करीब अभ्यार्थियों को ही पेट परीक्षा कट ऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था। ऐसे में अब आपको इन बचे हुए दिनों में रोजाना पीईटी मॉक टेस्ट की तैयारी करनी चाहिए जिससे आप अधिक से अधिक प्रश्नों का सही उत्तर दे पाएंगे।