Source: Safalta.com
यूपीटीईटी की तैयारी के लिए फ्री बुक
UPTET Child Development and Pedagogy Free E Book- Download NowUPTET Free Hindi E Book- Download Now
यूपीटीईटी परिणाम 2022
जैसे ही यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा, आप यूपीटीईटी रिजल्ट हमारी साइट पर चेक कर सकते हैं.UPTET रिजल्ट का उत्तीर्ण अंक- UPTET Result Passing Marks
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए इस परीक्षा में उत्तीर्ण अंक 60% है. यह 90 अंकों के बराबर है. जबकि अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, यूपीटीईटी उत्तीर्ण अंक 55% (83 के बराबर) रखा गया हैं.यूपीटीईटी परिणाम घोषित होने के एक महीने के बाद, योग्य उम्मीदवारों को पात्रता का प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा. यह प्रमाण पत्र 5 साल तक के लिए वैध होगा और इसके द्वारा उम्मीदवार प्राथमिक स्तर और प्राथमिक विद्यालय में प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षक के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यूपीटीईटी परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 एनालिसिस देखे यहां
यूपीटीईटी परिणाम 2022 की जांच कैसे करें ?
UPTET 2021-22 पेपर- I और पेपर- II के लिए परिणाम की जांच करने के लिए, एक उम्मीदवार के पास निम्नलिखित विवरण का होना आवश्यक है -1. पंजीकरण संख्या
2. वन टाइम पासवर्ड
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने यूपीटीईटी 2021-2022 परिणाम की जांच निम्न लिखित प्रकार से करें.
स्टेप 1 – उत्तर प्रदेश DELED की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और UPTET के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2 - अब कैंडिडेट सर्विसेज सेक्शन में जाएं और यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 – यूपीटीईटी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4 - अब कैंडिडेट अपनी पंजीकरण आईडी और अपने वन टाइम पासवर्ड (अंतिम पंजीकरण प्रिंटआउट के लिए प्रयुक्त) के माध्यम से लॉगिन करें.
स्टेप 5 – इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड का मिलान करें.
स्टेप 5 – अब आप 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.
चरण 6 – और इसके बाद अब आपका UPTET परिणाम 2022 आपके सिस्टम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 7 - आप अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी लेकर अपने पास रख सकते हैं.
यूपीटीईटी परिणाम 2022: हाइलाइट्स-
हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि पेपर 1 के लिए कुल पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 1083016 है जबकि पेपर 2 के लिए यह संख्या 573322 है. जबकि 990744 और 523972 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और पेपर 2 को उत्तीर्ण किया, इस प्रकार कुल 294635 और 60068 उम्मीदवारों ने इसके लिए योग्यता प्राप्त की.
टीचर पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री ई बुक डाउनलोड करें
CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download NowCTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now
CTET Child Development and Pedagogy- Download Now