Half Yearly Current Affair 2022 (Hindi) DOWNLOAD NOW |
GK Capsule Free pdf - Download here |
Agniveer General Awareness E-books- Download here |
Table of Content
क्या है अग्निपथ स्कीम 2022
अग्निपथ स्कीम के तहत 2022 से 4 साल के लिए साडे 17 वर्ष से 23 वर्ष के अभ्यर्थियों को भारतीय सेना में नियुक्त किया जाएगा, 2022 में अधिकतम आयु सीमा में छात्रों को 2 साल की छूट दी गई है। अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती होने वाले 25 फ़ीसदी छात्रों को 4 साल की ड्यूटी पूरी करने के बाद भारतीय सेना में लॉन्ग ड्यूटी के लिए रख लिया जाएगा जबकि 75 प्रतिशत कैंडिडेट को सेवा निधि पैकेज देकर सेना से बाहर कर दिया जाएगा। 2022 में 46000 अग्नि वीरों की भर्ती भारतीय सेना में की जाएगी और अगले साल से कुल पद में 10% की बड़ोती की जाने की बात कही गई है।अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, रिक्रूटमेंट पिछली रिक्रूटमेंट के जैसे ही आयोजित करवाई जाएगी जहां पर छात्र को सबसे पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद छात्रों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके बाद उनको भारतीय सेना में नौकरी मिलेगी। अग्निपथ योजना के तहत 4 साल की नौकरी के दौरान कैंडिडेट को 6 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अग्निपथ स्कीम के लाभ
- अग्नीपथ स्कीम के तहत चुने गए अभ्यर्थियों को पहले साल ₹30000 का वेतन दिया जाएगा तो वहीं चौथे साल में छात्र को लगभग 40 हजार के करीब वेतन मिलेगा।
- 4 साल की ड्यूटी पूरे करने के बाद अग्निवीर को 11 लाख 40 हजार के करीब सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा।
- 25 फ़ीसदी अग्निवीर को हर साल भारतीय सेना में दोबारा से लंबी ड्यूटी के लिए रखा जाएगा।
- ड्यूटी के दौरान अगर अग्निवीर किसी दुर्घटना में विकलांग हो जाता है तो उसको 44 लाख रुपए दिए जाएंगे।
- अग्निवीर को भारत सरकार की तरफ से 48 लाख का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा।
- 10 फ़ीसदी अग्निवीर को 4 साल के बाद CAPF और असम राइफल्स में रखा जाएगा।
- इसके अलावा कई राज्य सरकार ने कहा है कि अग्निवीर को 4 साल की ड्यूटी पूरा करने के बाद स्टेट गवर्नमेंट की जॉब में वरीयता दी जाएगी।
Maths NDA/NA E-Book- Click here to download
English NDA/NA E-Book- Click here to download
Chemistry NDA/NA E-Book- Click here to download
Physics NDA/NA E-Book- Click here to download
Biology NDA/NA E-Book- Click here to download प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
भारतीय नौसेना में आयु सीमा क्या होती है?
नामांकन के दिन तक अग्निवीर (MR) उम्मीदवारों की आयु 17½ -21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
मैं अग्निपथ के लिए आवेदन कैसे करूं?
अग्निपथ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए joinindianarmy.nic.in, indianairforce.nic.in, www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
क्या नेवी के लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं?
रसद अधिकारी, सामान्य सेवा अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी, विधि अधिकारी, पनडुब्बी अधिकारी, गोताखोर अधिकारी, पायलट अधिकारी, प्रोवोस्ट अधिकारी, जल सर्वेक्षण अधिकारी और नौसेना आयुध निरीक्षण अधिकारी के पद पर आप आवेदन कर सकते है.