Source: Safalta
परीक्षा के बाद छात्रों ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू हुई थी, अभी तक दसवीं कक्षा की हिंदी, गृह विज्ञान, पेंटिंग कला, कंप्यूटर, अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो चुकी है। और 12वीं कक्षा की भी हिंदी, भूगोल, गृह विज्ञान, पेंटिंग कलास, अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हो गई है। परीक्षा के बाद छात्रों से कठिनाई स्तर के बारे में पूछे जाने पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। परीक्षा के बाद कई छात्रों ने बताया कि पेपर को पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया गया था और प्रश्न भी आसान पूछे जा रहे हैं। जिसके कारण परीक्षा लिखने के लिए समय कम पढ़ रहा है। वही 12वीं कक्षा के छात्रों से पूछने के बाद भी कुछ इस तरह की ही प्रतिक्रिया सामने आई है।
ये भी पढ़ें
यूपी बोर्ड 10वीं सिलेबस
यूपी बोर्ड 12वीं सिलेबस
गणित विषय में फेल होते हैं लाखों अभ्यार्थी
यूपी दसवीं बोर्ड गणित विषय की परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल और 12वीं बोर्ड परीक्षा में गणित विषय की परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा के पिछले ट्रेंड को देखते हुए यह बात साबित होती है कि गणित विषय में छात्र सबसे अधिक फेल होते हैं। साल 2019 में गणित विषय में 5.2 लाख छात्र पूरे उत्तर प्रदेश में फेल हुए थे। इसलिए इन बचे दिनों में आपको अपनी गणित विषय की तैयारी एक बहुत ही अच्छी रणनीति के साथ करनी चाहिए जिससे आपको गणित विषय में सफलता मिले। दसवीं बोर्ड परीक्षा में गणित विषय की तैयारी करने के लिए आप फ्री मैथ क्वेश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी गणित विषय की तैयारी को और भी ज्यादा पक्की कर सकते हैं।दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए हर विषय का मॉडल पेपर डाउनलोड करें फ्री
Hindi Model Paper-10th- Download NowElementry Hindi Model Paper 10th- Download Now
Sanskrit Model Paper-10th- Download Now
Maths Model Paper-10th- Download Now
English Model Paper-10th- Download Now
Science Model Paper-10th- Download Now
Social Science Model Paper-10th- Download Now