Source: Safalta
May Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
क्या जरूरत होगी ट्रिपल सी सर्टिफिकेट की
यूपी में इस साल होने वाले लेखपाल भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश में 7 साल बाद आयोजित करवाई जा रही है जिस वजह से इस परीक्षा में बहुत से बदलाव किए गए हैं। ट्रिपल सी सर्टिफिकेट कंप्यूटर सर्टिफिकेट होता है जिसकी जरूरत विभिन्न प्रकार की भर्ती में छात्रों के लिए पात्रता मानदंड में से एक होती है। इस साल होने वाली लेखपाल भर्ती में छात्रों को ट्रिपल सी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी जिसकी जानकारी आयोग ने अक्टूबर 2021 में दी थी।2015 में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में छात्रों ने आवेदन करते समय आपने ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट के साथ-साथ ट्रिपल सी सर्टिफिकेट भी जमा किया था। मगर इस साल होने वाली लेखपाल भर्ती में छात्रों ने केवल अपने ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट के साथ ही आवेदन किया था और ट्रिपल सी सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं पड़ी थी। लेखपाल मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिस में भी छात्रों को ट्रिपल सी सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं होगी। आपको अपने साथ केवल आपके ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट फोटो आईडी कार्ड और कुछ और जरूरी डॉक्यूमेंट ले कर जाने होंगे।
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न | UP Lekhpal General Knowledge Question |
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
सामान्य हिंदी ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
पर्यावरण ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
खेल ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
साइंस ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
अर्थव्यवस्था ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
भारतीय इतिहास ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |