Current Affairs, 10 जनवरी के करेंट अफेयर्स यहां पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 11 Jan 2023 11:08 AM IST

केरल विश्वविद्यालय ने जीती यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल चैंपियनशिप 

 केरल विश्वविद्यालय ने तिरुपति में श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय में हुए 36 वें इंटर यूनिवर्सिटी साउथ जोन यूथ फेस्टिवल पद्म तरंग में ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की है। महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टायम विश्वविद्यालयों से 700 से अधिक रजिस्टर्ड प्रतिभागियों के परिसर में उपस्थित हुए थे।

Source: safalta


 

डीपीआईआईटी में 10 से 16 जनवरी 2023 तक स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा 

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के साथ-साथ राष्ट्रीय स्टार्टप दिवस 16 जनवरी को मनाने के लिए 10 से 16 जनवरी 2023 तक भारत में स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन सप्ताह का आयोजन करने जा रहा है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 

 भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने की घोषणा की है

भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, पूर्व विश्व नंबर एक, पेशेवर टेनिस प्लेयर ने अपनी रिटायरमेंट लेने की घोषणा की पुष्टि कर दी है। रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है। सानिया मिर्जा ने कहा है कि फरवरी 2023 में दुबई में होने वाले दुबई टेनिस चैंपियनशिप, महिला टेनिस संघ 1000 इवेंट उनका आखिरी टेनिस मैच होगा।
 

भारत ग्लोबल साउथ के 120 देशों के वर्चुअल सम्मिट को होस्ट करेगा 

भारत 12 और 13 जनवरी को 'द वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ' समिट को होस्ट करेगा। इस शिखर सम्मेलन में 120 देश भाग लेंगे।
 

पीएम मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना में कई डेवलपमेंट प्रजैक्ट को करेंगे राष्ट्र को समर्पित 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोंदी 19 जनवरी तेलंगाना में कई डेवलपमेंट प्रजैक्ट को लॉन्च करने वाले हैं। इसके अलावा 7000 करोड़ रुपए के अधिक लागत के अन्य प्रोजेक्ट का भी रखेंगे तेलंगाना में नींव।
 

पीएम मोदी 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को करेंगे लांच

26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के hubali-dharwad के शहर में कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि इस साल के युवा महोत्सव का थीम विकसित एवं विकासशील भारत (Developed and Developing India) रखा गया है।
 
 

 यूपी बोर्ड एग्जाम के 10वीं और 12वीं की डेटशीट हुई जारी 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी गई है। 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा इस बार  16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक समाप्त हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल 58.67 लाख छात्र भाग लेंगे।  
 

ऑस्कर 2023 के लिए द कश्मीर फाइल्स समेत भारत के इन फिल्मों को किया गया शॉर्टलिस्ट

साल 2022 की सबसे चर्चित फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स, RRR, द छेलो शो, कांतारा और गंगूबाई काठियावाड़ी को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऑस्कर 2023 के लिए ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा को ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर के कैटेगरी में शामिल किया गया है।
 

गृह मंत्री अमित शाह लाल किले से लॉन्च करेंगे 'जय हिंद' द न्यू लाइट एंड साउंड शो  

गृह मंत्री अमित शाह 10 जनवरी की शाम को लाल किले से बहुप्रतीक्षित लाइट एंड साउंड शो को लॉन्च करने वाले हैं। इस लाइट एंड साउंड शो में 17 वीं शताब्दी से लेकर अब तक के इतिहास एवं वीरता की एक झलक प्रस्तुत की जाएगी। 1 घंटे तक चलने वाले इस शो का टाइटल जय हिंद है।

Related Article

21 Great Search Engines You Can Use Instead of Google

Read More

How to build a content calendar

Read More

Best 30 Social media marketing tools

Read More

B2B Marketing Personalization : How to keep it personal and safe

Read More

CUET UG EXAM 2024: A Guide for Students

Read More

Top 10 Tips to Optimize for Google’s Featured Snippets

Read More

Reel Success: Tips for Creating Engaging Video Content

Read More

How to increase website traffic, best way to increase traffic

Read More

What is Genetic Algorithm and Why is Important ?

Read More