Source: safalta
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
1. गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम को किस मंत्री के नाम पर रखा गया है?
मनोहर पार्रिकर ।
2.गुजरात के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
भूपेंद्र पटेल।
3.किस देश में पहला अरब निर्मित चंद्र अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया है?
संयुक्त अरब अमीरात ।
4.भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष किसे चुना गया है?
पीटी उषा ।
5.12 दिसंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में किसे अप्वॉइंट किया गया है?
दीपंकर दत्ता।
6.g20 अध्यक्षता के अंतर्गत g20 फाइनेंस ट्रैक एजेंडे की पहली बैठक कहां होगी?
बेंगलोर।
7.हाल ही में नौसेना के पायलटों की पासिंग आउट परेड कहां हुई?
अराकोणम।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |