Daily Top  Current Affairs: यहां 10  October के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 10 Oct 2022 10:30 PM IST

Daily Top  Current Affairs: अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर। आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।

Source: safalta


जानें मुलायम सिंह यादव के शिक्षा, राजनैतिक करियर के बारे में विस्तार से

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना स्थान बनाने वाले मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं। मुलायम सिंह यादव पूरे राज्य में किसान नेता व धरती पुत्र मुलायम के नाम से जाने जाते हैं। मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई क्षेत्र के एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आते हैं। यादव ने उत्तर प्रदेश से लेकर केंद्र तक की राजनीति में अपना किस्मत आजमाया है। मुलायम सिंह यादव ने भारत सरकार के केंद्र मंत्रालय में रक्षा मंत्री जैसे बड़े पदों का कार्यभार संभाला है। मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक जीवन का अंदाजा आप इससे भी लगा सकते हैं कि मुलायम सिंह ने अपनी खुद की पार्टी समाजवादी पार्टी का गठन उत्तर प्रदेश में किया है, जो कि राज्य की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक है। मुलायम सिंह यादव का नाम उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश के बड़े नेताओं में शामिल होता है। मुलायम सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी, जो आज बड़े नेता में से एक हैं। समाजवादी पार्टी कई बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। मुलायम सिंह वर्तमान में समाजवादी पार्टी के संरक्षक हैं, आइए जानते हैं मुलायम सिंह यादव के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से-

बालिका दिवस का इतिहास और थीम क्या है

हर साल 11 अक्टूबर को विश्व स्तर पर बेटियों के सम्मान में और उनके संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) मनाया जाता है। यह दिन बेटियों के लिए समर्पित है।  आज के दौर में बिटियां अपनी ख्वाहिशों को एक नई उड़ान दे रही हैं, अब समय बदल गया है लेकिन फिर भी कई क्षेत्रों में जगहों में और देशों में बेटियों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। बालिका दिवस यह बताता है कि समाज में बेटियों का अधिकार बेटों के समान है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस का अलग ही इतिहास है आइए जानते हैं इसके बारे में


 Tele-Manas, टेली मानस क्या है, जाने इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया पहल आयोजित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य के क्षेत्र पर परिवार कल्याण मंत्रालय की टेली मेंटल हेल्थ एंड नेटवर्किंग अक्रॉस स्टेट्स (Tele-Manas) 10 अक्टूबर 2022 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया है। कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए और एक डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य नेटवर्क स्थापित करने की तत्काल जरूरत को महसूस करते हुए इसकी स्थापना की गई है। डॉ प्रतिमा मूर्ति, निदेशक, निमहंस, श्री विशाल चौहान, संयुक्त सचिव (एमओएचएफडब्ल्यू), छात्र, संकाय और अन्य गणमान्य व्यक्ति और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।


 टॉप 7 मोटिवेशनल बुक्स की लिस्ट हिंदी में


आज के बीजी लाइफ स्टाइल में लोग किसी ना किसी स्ट्रगल से जूझ रहे हैं, कोई पढ़ाई से तो कोई करियर के लिए तो कोई और निजी समस्या से, ऐसे में जीवन में हार नहीं मानने के लिए मोटिवेट और इंस्पायरर होने की आवश्यकता है, जो हमारे जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता है। ऐसे में इंस्पायरर और मोटिवेट होने के लिए या तो हम किसी अच्छे स्पीकर की बात सुन सकते हैं या फिर हम Motivational Book  बुक्स की सहायता ले सकते हैं जिसमें मोटिवेट और इंस्पायर करने के लिए बातें लिखी हो, ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे मोटिवेशनल बुक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे सक्सेसफुल लेखकों ने लिखी है, इन किताबों में लोगों को इंस्पायर और मोटिवेट करने के लिए अच्छी-अच्छी बातें लिखी हुई है। आइए जानते हैं इन  Motivational Book किताबों के बारे में- 


वचन किसे कहते हैं, जाने इसके परिभाषा और भेद के बारे में विस्तार से


संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण के जिस रुप से हमें संख्या का पता चलता है उसे ही वचन Vachan कहा जाता है। वचन हिंदी व्याकरण का आधार है, संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु के एक से अधिक होने के बारे में पता चलता है, उसे ही वचन Vachan कहा जाता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वचन Vachan किया है और वचन की परिभाषा एवं वचन के भेद कौन-कौन से हैं, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। 
 

Related Article

70 Best Chrome Extensions for 2024

Read More

21 Great Search Engines You Can Use Instead of Google

Read More

How to build a content calendar

Read More

Best 30 Social media marketing tools

Read More

B2B Marketing Personalization : How to keep it personal and safe

Read More

CUET UG EXAM 2024: A Guide for Students

Read More

Top 10 Tips to Optimize for Google’s Featured Snippets

Read More

Reel Success: Tips for Creating Engaging Video Content

Read More

How to increase website traffic, best way to increase traffic

Read More