UGC NET December 2022, यूजीसी नेट परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 29 Dec 2022 06:34 PM IST

Highlights

 एम जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट (National Eligibility Test-NET) दिसंबर 2022 के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा की है।

UGC NET December 2022 : यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने  इन उम्मीदवारों के लिए 29 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी 2023 की शाम 5:00 बजे तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी अध्यक्ष एम.जगदीश कुमार ने नेट परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2023  के बीच में किया जाएगा।   

 परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा


 एम जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट (National Eligibility Test-NET) दिसंबर 2022 के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा की है। दिसंबर 2022 की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होना है। NTA को यूजीसी नेट के आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है। यूजीसी नेट परीक्षा यूनिवर्सिटी एवं डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती एवं जेआरएफ के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है। UGC NET की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाती है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 यूजीसी नेट परीक्षा देने के लिए आवेदन कैसे करें 


जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं https://ugcnet.nta.nic.in/ इस पोर्टल पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन करके इसे सबमिट करना होगा।  

 यूजीसी नेट परीक्षा देने के लिए आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹1100 के एप्लीकेशन फॉर्म फीस देनी होगी, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस ₹550 रखी गई है, वहीं SC और ST एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹275 रखा गया है।
 

यूजीसी नेट परीक्षा के महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन शुरू होने की प्रारंभिक तिथि - 29 दिसंबर 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 17 जनवरी 2023 
परीक्षा तिथि 21 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक 

83 विषयों में होगी परीक्षा 

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने यह बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए के द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित होगी,  ugc net exam  83 विषयों के अंतर्गत जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पात्रता के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत 29 दिसंबर 2022 से हो चुकी है और इस परीक्षा की आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 है।

 जेआरएफ का फुल फॉर्म क्या है? 

 रिसर्च फैलोशिप। 

यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के परीक्षा का आवेदन प्रक्रिया कब से कब तक शुरू होगी? 

 29 दिसंबर 2022 से 17 जनवरी 2023 तक।

कितने विषयों में आयोजित की जाएगी यूजीसी नेट की परीक्षा?

 83 विषयों पर। 

एनटीए का फुल फॉर्म क्या है? 

  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी। 

यूजीसी नेट परीक्षा किस मोड पर होगी? 

 कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी।

यूजीसी के चेयरमैन कौन हैं?

 एम जगदीश कुमार। 

Related Article

NBEMS releases NEET MDS, NEET SS exam dates 2025 at natboard.edu.in, Read here

Read More

Assam Board HS 2025 Date Sheet out now, Check the full exam schedule here

Read More

ONOS: सरकार ने लॉन्च की 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' योजना, 1.8 करोड़ छात्रों को मिलेगा लाभ; जानें इसके बारे में

Read More

ICSE, ISC Board Exam 2025: आईसीएसई और आईएससी परीक्षा की तिथियां हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

ICSE, ISC board exam date sheet 2025 released at cisce.org: Check the complete schedule here

Read More

Assam Board HSLC Date Sheet 2025 out; exams from February 15, Check the latest update here

Read More

Quality education, opportunities pull Indian students to US universities, Read here

Read More

NTET Answer key 2024: एनटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति, जानें चुनौती देने का तरीका

Read More

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More