WiFi Internet Speed Tips, इन 4 टिप्स से बढ़ाए इंटरनेट स्पीड, कभी नहीं आएगी बफरींग की दिक्कत

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 30 Jan 2023 05:58 PM IST

Highlights

आप इन तरीकों से अपने इंटरनेट स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते हैं।

WiFi Internet Speed Tips : कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग और भी ज्यादा तेजी से बढ़ गया है। ऐसे में आज के समय में सभी के हाथों में आपको आसानी से इंटरनेट और स्मार्ट फोन देखने को मिलेगी। आज के समय में ज्यादातर लोग आपने घर और ऑफिस में वाई-फाई लगवाते हैं, वाई-फाई लगवाने के बाद इंटरनेट स्पीड अच्छी हो जाती है। ऐसे में जब कभी भी आप इंटरनेट से रिलेटेड कुछ कर रहे होते हैं, जैसे कुछ ऑडर करना, ऑनलाइन पेमेंट करना, रिसर्च करना या सोशल मीडिया स्क्रॉल करना, मूवी देखना आदि और इस बीच अगर आपका इंटरनेट बफर करने लगे तब आप परेशान हो जातें हैं और उस वक्त आपको चाहिए होता है कि कैसे आपका इंटरनेट का स्पीड अच्छा हो जाए? ऐसे में आपके इस समस्या का समाधान आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं, आप इन तरीकों से अपने इंटरनेट स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते हैं। जब कभी भी आप वाई-फाई लगवाते हैं उस वक्त इन बातों का खास ध्यान रखें, वाई-फाई और राउटर के जगह का बहुत महत्व होता है। अगर आप वाई-फाई और राउटर को मनमाने तरीके से कहीं भी रखते हैं तो इससे आपके इंटरनेट स्पीड में दिक्कत आती है, जब कभी भी वाई-फाई लगवाएं तो इन बातों का खास ध्यान रखें....

Source: safalta



Digital Marketing Course Enroll Now 
 

स्लो इंटरनेट स्पीड बढ़ाएं ऐसे
 

पासवर्ड स्ट्रॉन्ग करें


लोग जब कभी भी वाई-फाई का पासवर्ड रखते हैं तब उसे इतना आसान रख देते हैं, जिसे कोई भी आपके इंटरनेट और वाई-फाई का इस्तेमाल आसानी से करने लगते हैं। ऐसे में बहुत से लोग जब आपका वाई-फाई इस्तेमाल करते हैं तो स्पीड का स्लो होना स्वाभाविक है। अपने इंटरनेट के स्पीड को बढ़ाने के लिए अपना वाई-फाई पासवर्ड मजबूत बनाए, ताकि कोई भी आपके अनुमति के बिना वाई-फाई से कनेक्ट न कर पाए।   

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ] 


राउटर और वाई-फाई की दूरी


जब कभी भी आप अपने घर में वाई-फाई लगवा रहें हैं, तब इस बात का खास ध्यान रखें की वाई-फाई तार और घर में लगे राउटर की दूरी 90 मीटर से ज्यादा न हो, ऐसे में अगर आपके वाई-फाई के तार की दूरी 90 मीटर से ज्यादा होती है तो इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है। इंटरनेट प्रोवाइडर इस बात का खास ध्यान रखते हैं, लेकिन जब भी आप वाई-फाई लगवाएं या इंटरनेट स्पीड में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप एक बार अपने इंटरनेट प्रोवाइडर से इस विषय में बात कर सकते हैं।

घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी
 

एंटीना के उपर खास ध्यान दें


आपने देखा होगा की आपके राउटर पर दो एंटीना लगे होते हैं, इन एंटीना का काम सिग्नल भेजने का होता है। ऐसे में अगर आपके राउटर का एंटीना नीचे की ओर झुके हुए हैं तो इससे भी इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है, इसलिए हमेशा राउटर के एंटीना को सीधा और उपर की ओर रखें ताकी आपके इंटरनेट के स्पीड पर इसका कोई असर न पड़े।

क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी

राउटर की जगह 


जब कभी भी वाई-फाई लगवाएं तब इस बात का खास ध्यान रखें की आपका राउटर जमीन या ज्यादा नीचे न रखी हो इससे भी इंटरनेट स्पीड में दिक्कत आती है। फर्स या ज्यादा नीचे राउटर रखने से इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है, इसलिए जब कभी भी वाई-फाई लगावाएं तो राउटर को दीवार पर या उपर की ओर रखवाएं इससे इंटरनेट स्पीड अच्छी रहती है।

डिजिटल मार्केटिंग सीखना क्यों है जरूरी, इसमें कैसे बना सकते हैं आकर्षक करिअर

Related Article

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More