ग्राफिक डिजाइनिंग सीख कर बने UI/UX डिजाइनर और पाएं लाखों की सैलरी  

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 20 Feb 2023 04:33 PM IST

Highlights

UX/UI के मदद से आफ किसी भी प्रोडक्ट को योग्य, सुंदर और सरल बनाकर प्रस्तुत कर सकते हैं। वेब डेवलपमेंट के लिए कंपनी के रिक्रूटर्स UX/UI डिज़ाइनर को हायर करते हैं।  UX/UI डिज़ाइनर की सालाना पैकेट 5 लाख तक होती है।

आज के समय में तेजी से इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग बढ़ते ही जा रहा है जिसके चलते एक अलग डिजिटल दुनिया का विकास और निर्माण हो रहा है, इस डिजिटल युग से आप आसानी से सभी चीजें ऑनलाइन पा सकते हैं, चाहे वह मनोरंजन हो, शिक्षा हो, खाना हो, कपड़ा हो, घर ऑफिस बिजनेस या कोई भी सामान हो आप आसानी से घर बैठे खरीद या बेंच सकते हैं।  UX/UI का अर्थ है यूजर एक्सपीरियंस/यूजरइंटरफ़ेस होता है। UX/UI की पढ़ाई ग्राफिक डिज़ाइनर द्वारा की जाती है ताकि ये अपने यूजर्स को सही सलाह प्रस्तुत कर सकें। एक ग्राफिक डिज़ाइनर द्वारा अपने यूजर्स को दुनिया के सभी बिजनेस, ब्रांड, नए रिसोर्स, आदि को बड़े ही संतुलित ढंग से समझाना पड़ता है। UX/UI के मदद से आफ किसी भी प्रोडक्ट को योग्य, सुंदर और सरल बनाकर प्रस्तुत कर सकते हैं। वेब डेवलपमेंट के लिए कंपनी के रिक्रूटर्स UX/UI डिज़ाइनर को हायर करते हैं।  UX/UI डिज़ाइनर की सालाना पैकेट 5 लाख तक होती है।

Source: safalta



Graphic Designing Course Enroll Now


कहां से सीखें ग्राफिक डिजाइनिंग


ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बनाना चाह रहे हैं या सीखना चाह रहे हैं तो आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करवा रही है। आप एफोर्डेबल प्राइस में सफलता डॉट कॉम से एक्सपीरियंस फैकल्टी से डिजाइनिंग सीख सकते हैं। यहां आपको गूगल सर्टिफाइड टिचर से ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने का अवसर मिलेगा, जो कि आपके डिजाइनिंग करियर के साथ साथ अन्य चीजों में भी सहायता करेगी, जैसे कि अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का काम करते हैं, सोशल मीडिया मैनेज करते हैं, सोशल मीडिया के लिए पोस्ट क्रिएट करते हैं या कंटेंट लिखते हैं तो इन सभी के लिए आपको ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत होती है, ऐसे में आप सफलता डॉट कॉम के ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स में एनरोल कर ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



डिजाइन क्षेत्र के इन 10 टूल्स की है जानकारी तो नहीं रहेंगे बेरोजगार
 

UX क्या है?


यूजर्स एक्सपीरियंस डिजाइन वह प्रोसेस डिज़ाइन टीम है जिसका उपयोग ऐसे प्रोडक्ट या डिजाइन बनाने के लिए किया जाता है जो यूजर्स को सार्थक और प्रासंगिक एक्सपीरियंस डिजाइन प्रोवाइड करते हैं। UX डिजाइन में ब्रांडिंग, डिजाइन और कार्य के पहलुओं सहित प्रोडक्ट या डिजाइन को प्राप्त करने और यूनिफाइड करने की पूरी प्रोसेस का डिजाइन शामिल है।

UX डिज़ाइनर के काम क्या हैं

 
अपने यूजर के बारे में रिसर्च करना कि वह एक्चुअल में क्या चाहता है।
लोगों से अपने प्रॉडक्ट और डिजाइन के बारे में बात करना और उनसे उनकी जरूरत को जानना और समझना।
अपने कॉम्पीटेटर के बारे में रिसर्च करना।
अपनी की हुई रिसर्च को रियल में डिज़ाइन करना।
अपने प्रॉडक्ट और डिजाइन के वायरफ्रेम डिज़ाइन और उसका प्रोटोटाइप बनाना।
डिज़ाइन बनाते वक्त उसमे आ रही दिक्कतों को जानना और उसे सुलझाना।

जानिए 10 सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर के बारे में

UI/UX डिजाइनर बनने के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स


UI/UX डिजाइनर बनने के लिए आपको कुछ डिजाइनिंग टूल्स और सॉफ्टवेयर आने चाहिए, लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आपको इसके पूरा प्रोसेस के बारे में पता होना चाहिए।  

UX रिसर्च
वायरफ्रेमिंग और प्रोटोटाइपिंग
UX राइटिंग स्किल
इंटरेक्शन डिजाइन स्किल
विजुअल कम्युनिकेशन
कोडिंग
इनफॉरमेसन आर्किटेक्चर
एनालिसिस
एप्लीकेशन डेवलपमेंट
यूजर रिसर्च और यूजेबिलिटी टेस्टिंग

 

UX/UI डिज़ाइनर बनने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

 
UX/UI डिज़ाइनर बनने के लिए आपको पूरे तरीके से इसके प्रोसेस के बारे में पता होना चाहिए और डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर की नॉलेज होनी चाहिए।  

सबसे पहले एक डिज़ाइनर को कोई भी वेबसाइट या ऐप बनाने के लिए उसका आर्किटेक्ट तैयार करना होगा जिसे IA कहा कहा जाता है, फिर उसका वायरफ्रेम बनाकर डिज़ाइन का कांसेप्ट बनाया जाता है। 
वायरफ्रेम के लिए एडोब एक्सडी की मदद ले सकते हैं। 
डिज़ाइन के कांसेप्ट के लिए एडोब एक्सडी, स्केच, सिगमा, आदि सॉफ्टवेयर सीख लें। 
प्रोटोटाइप बनाने के लिए एडोब एक्सडी या उसके जैसा कोई भी सॉफ्टवेयर सीख सकते हैं।
अगर फोटोशॉप या आफ्टर इफेक्ट पर काम करने आता है तो ये भविष्य में आपकी बहुत मदद करेगा। 
 

UX/UI डिज़ाइनर जॉब के बारे में विस्तार से


UX/UI डिजाइनिंग के कोर्स कर आप ग्राफिक डिजाइनिंग संबंधित किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर और अन्य डिजाइनिंग टूल्स इस्तेमाल करके आप वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में कोई भी ऐप बना सकते हैं चाहे वह एजुकेशन, हेल्थ, इंटरटेनमेंट, न्यूज ऐप हो या फिर गेम ऐप। 

आप UX/UI डिजाइनिंग सीख कर इस क्षेत्र से फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं। 


जानिए क्या होता है ग्राफिक डिजाइनर और कैसे घर बैठे बना सकते हैं आप अपना करियर
 

UX/UI डिज़ाइनर की सैलरी क्या होती है


दुनिया भर में बढ़ते डिजिटल सोर्स से इंटरनेट और मोबाइल का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप UX/UI डिजाइनिंग का कोर्स कर लेते हैं तो इस क्षेत्र में आपको नौकरी के लिए ज्यादा तलाश नहीं करनी पड़ेगी। डिजाइनिंग सीखने के बाद आप अच्छे पोस्ट और सैलरी मिलेगी। UX/UI डिज़ाइनर की शुरुआती सैलरी कम से कम INR 15,000/प्रति माह हो सकती है और अगर अनुभव का सही इस्तेमाल किया जाए तो आप एक शानदार सैलरी पा सकते हैं।

 क्या है कैनवा, जानें इससे पैसा कमाने का तरीका

Related Article

SSC CHSL 2024: सीएचएसएल भर्ती की वैकेंसी घटी, विकल्प-सह-वरीयता आज से  करें जमा; देखें फाइनल लिस्ट

Read More

SSC CHSL Final Vacancy out; Post preference facility begins, Check the revised vacancies and more details here

Read More

AAI Recruitment: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली जूनियर इंजीनियर की भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

ICMAI Revises CMA Result: 21 को नहीं अब इस दिन जारी होंगे सीएमए इंटर और फाइनल के नतीजे, पढ़ें नोटिस

Read More

RBSE Board Exam Date sheet revised for Class 10 and 12, Check the exam schedule and more details here

Read More

SSC JE Paper II Result: एसएसी जूनियर इंजीनियर पेपर-2 के अंतिम परिणाम हुए जारी, इस तरह से चेक करें रिजल्ट

Read More

SSC CPO PET/PST Result: दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती के शारीरिक परीक्षण के परिणाम जारी, 24190 उम्मीदवार योग्य घोषित

Read More

No discrepancy in hostel allotments to students of central universities: MoE tells LS

Read More

CISF Constable Driver Recruitment 2025: Application window open now for 1100+ posts, Check more details here

Read More