जानें फ्लिपकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से गृहणी एवं बेरोजगार युवा कैसे कमाएं पैसे 

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 08 Feb 2023 06:06 PM IST

Highlights

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम  से पैसा कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स महत्वपूर्ण है क्योंकी इस कोर्स के अंतर्गत आपको एफिलिएट मार्केटिंग और इसके स्किल्स के बारे में सीखने को मिलेगी।

Flipkart Affiliate Marketing : कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट और ई-कॉमर्स साइट के यूजर्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महामारी के बाद से लोग ज्यादातर ऑफलाइन मार्केटिंग से ऑनलाइन मार्केटिंग में शिफ्ट हुए हैं। इन सब में बढ़ोतरी के अलवा कोरोना के बाद एक और फिल्ड में तेजी से ग्रोथ देखा गया है जो युवा, गृहणी और बेरोजगार लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हम बात कर रहे हैं डिजिटल मार्केटिंग के बारे में। जैसा की आप सभी को पता है कि डिजिटलाइजेशन के बाद से सभी कंपनी तेजी से ऑफलाइन से ऑनलाइन मार्केटिंग में शिफ्ट हो रहें हैं। ऐसे में इन सभी कंपनियों को ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए स्किल्ड लोगों कि अवश्यक्ता है जो उनके बिजनेस को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सके। डिजिटल मार्केटिंग में आपको जॉब के अलावा खुद के वेबसाइट को कैसे बूस्ट करना है से लेकर स्टार्टअप को कैसे सक्सेसफूल बनाएं इन सभी विषयों के बारे में सिखाई जाती है। डिजिटल मार्केटिंग में आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में भी सिखाया जाता है, जहां आपको पैसे कमाने के नई तरीकों के बारे में बताया जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में आपको किसी साइट या एप के प्रोडक्ट को सेल करवाने पर कुछ प्रतिशत तक पे किया जाता है। आप अपने साइट पर एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसा कमा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्पकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग करने पर आपको किस प्रोडक्ट पर कितना प्रतिशत कमीशन मिलता है।

Source: safalta



Digital Marketing Course Enroll Now
 

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स क्यों जरूरी है


डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आपको एक नहीं बल्की कई स्किल्स के बारे में सीखने को मिलता है, जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम  से पैसा कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स महत्वपूर्ण है क्योंकी इस कोर्स के अंतर्गत आपको एफिलिएट मार्केटिंग और इसके स्किल्स के बारे में सीखने को मिलेगी जिससे आप असानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर ढेर सारे ई-कॉमर्स साइट से पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कोई साइट चला रहे हैं तो इसके लिए भी डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स होना जरूरी है, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करते हैं तो आपको ऐसे कई स्किल्स सीखने को मिलेगी जैसे सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन,  सोशल मीडिया मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और भी अन्य स्किल्स जिसे सीखने के बाद आप आसानी से घर पर ही रह कर महीने के लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। अगर डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सीखना चाहते हैं तो आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सीख सकते हैं, यहां आपको गूगल द्वारा सर्टीफाइड फैकेल्टी द्वारा डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सिखाए जाते हैं, इसके अलावा यहां मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोगाम में 100 % प्लेसमेंट के साथ नौकरी नहीं मिलने पर मनीबैक गरांटी दी जा रही है, जहां आपके जॉब की गारंटी कंपनी खुद ले रही है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ] 

फ्लिपकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के ऐड रेट

 

 प्रोडक्ट के नाम

 नए यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के ऐड रेट

 मौजूदा यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट   एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के ऐड रेट

 किराना यानी फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट  2.1%  2.1%
 छोटे घरेलू उपकरण  10.5%  7%
 बेबी केयर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट सहित किताबें और अन्य बेसीक जरूरतों की वस्तुएं  7%  5.6%
 फर्नीचर जैसे टीवी माउंट, सोफा, स्टडी टेबल, अलमिरा, ड्रेसिंग टेबल आदि  7%  5.6%
 बिजली के सामान और उपकरण  4.2%  3.5%
 घरेलू सामान, उपकरण, पेट सप्लाई आदि सहित घरेलू सामान  4.2%  3.5%
 एसी, रेफ्रिजरेटर आदि सहित बड़े उपकरण  2.8%  2.8%
 टीयर ए मोबाइल फोन  0.7%  0.7%
 टीयर बी मोबाइल फोन  0.7%  0.35%
 टीयर सी मोबाइल फोन  0.7%  0%
 कोई अन्य मोबाइल फोन  0.7%  0.7%
 फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड  0.7%  0.7%
 फैशन और लाइफस्टाइल उत्पाद 10.5% 10.5%
 कैमरे 2.1%   1.4%
 गेमिंग उत्पाद, चांदी और सोना और रत्न   0% 0%


 
 डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे 
 युवा डिजिटल स्किल से गूगल एड के जरिए कर रहे आकर्षक कमाई, जानें कैसे
 घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी
 क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी
 गृहणियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर ऑप्शन
 बेरोजगार एवं गृहणियां एफिलिएट मार्केटिंग के इन 5 आसान तरीकों से कमाएं पैसे

Related Article

Targeted Pay-Per-Click Advertising for Optimal Audience Engagement

Read More

CBSE Board Exams 2025 Will Be Held with CCTV Monitoring

Read More

Top Tips for Selecting the Best Course After Class 12th

Read More

How to Improve Digital Literacy in Today’s Job Market

Read More

Java Reflection API with Example

Read More

Revealing the Definition, Development, and Variety of Illustration in Indian Context

Read More

Complete Guide to CTET Exam Selection Process

Read More

How to Improve the Digital Customer Journey for conversions

Read More

Beginner’s Guide to Project Management with Trello and Asana

Read More