Source: safalta
ChatGPT क्या है, जानें इसकी विशेताएं और इस्तेमाल करने का तरीका
ChatGPT के फायदे क्या है?
हाल ही में लॉन्च हुए ChatGPT के बहुत से फायदे हैं। आइए जानते हैं कि के क्या-क्या फायदे हैं।
इसका सबसे ज्यादा फायदा यूजर को मिलता है, किसी भी कंटेंट से रिलेटेड सर्च करने पर उसे उसका डायरेक्ट जवाब डिटेल में मिलता है, यानी एक सवाल का जवाब उसे विस्तार से मिलता है। जब आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उसके लिए बहुत सी वेबसाइट दिखाई देती है लेकिन ChatGPT पर आपको उस पर संबंधित एक लेख मिलता है जिसमें आप पूरी जानकारी एक जगह पा सकते हैं।
ChatGPT अन्य शानदार सुविधाएं भी चालू कर दी गई है। जब आप कुछ भी सर्च करते हैं तो रिजल्ट आपको दिखाई देगा, अगर आप रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो आप इसकी जानकारी भी ChatGPT को दे सकते हैं। इसी के आधार पर ChatGPT आपको लगातार रिजल्ट अपडेट करता है।
वर्तमान में ChatGPT के सर्विस लेने के लिए आपको कोई फीस या सब्सक्रिप्शन नहीं देना होगा। अभी यूजर इसका फ्री में इस्तेमाल कर रहे हैं।
ChatGPT से कोई भी लेख ब्लॉग, आर्टिकल, कंटेंट, एप्लीकेशन, लेटर स्क्रिप्ट लिख सकते हैं।
ChatGPT Examples: Effective Ways How SEOs and Digital Marketers Can Use ChatGPT
ChatGPT के नुकसान क्या है
ChatGPT नुकसान के बारे में भी जान लीजिए, जिसके फायदे हैं उनके नुकसान होना स्वभाविक है।
वर्तमान में ChatGPT अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग अंग्रेजी भाषा समझते हैं या जिन्हें अंग्रेजी भाषा का ही उनके लिए उपयोगी है। बाकी अन्य भाषाओं का कोई मतलब नहीं है। भविष्य में अन्य भाषाओं को भी ChatGPT में शामिल किया जाएगा।
बहुत से सवाल ऐसे हैं जिसका जवाब आपको ChatGPT में नहीं मिल पाता है।
ChatGPT की ट्रेनिंग साल 2022 शुरुआत में ही खत्म हो चुकी है। 2022 मार्च महीने के बाद जो कुछ भी घटना हुई है, इसके बारे में आपको शायद ही ChatGPT पर जानकारी मिलेगी।
शुरुआत में आप फ्री में ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिसर्च पूरा होने के बाद यूजर्स को पैसे देने की आवश्यकता होगी। अभी इसका कीमत तय नहीं किया गया है और ना ही इसके संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध है।
What is ChatGPT? Introduction to this New AI Chatbot
डिजिटल मार्केटिंग से ChatGPT में कैसे कमाएं पैसे?
टेक्नोलॉजी की बात करें तो ऐसे बहुत ही टेक्नोलाजी आ चुकी है जो कम समय में इंसानों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में बहुत से लोग हैं जो कि ChatGPT के कारण अपनी नौकरी गवाने की चिंता में लगे हैं, लेकिन ध्यान से अगर देखें तो ChatGPT से इंसान की नौकरी खतरे में नहीं आती है बल्कि इससे इंसानों को फायदा हो सकता है। जिन लोगों ने डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से वेबसाइट खोल रखी है, उनके लिए ChatGPT किसी वरदान से कम नहीं है। वे ChatGPT के माध्यम से कंटेंट क्रिएट करके अपने ब्लॉग में या फिर वेबसाइट पर डाल सकते हैं। इसके अलावा ChatGPT के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर ChatGPT से पैसे कमाने को लेकर सर्च किए गए हैं, तो ChatGPT से पैसे कमाना सहायक सिद्ध हुआ है।
वर्तमान में ChatGPT के द्वारा सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज को ही सपोर्ट किया जा रहा है। भविष्य में अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। आप अपने इंग्लिश के सवालों को लिखकर उसके जवाब आप पा सकते हैं।
Youtube ऑटोमेशन वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं
ChatGPT के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो क्रिएट करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए, साथ ही वीडियो बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा।
Top 10 ChatGPT alternatives that are free to use in 2023
कंटेंट क्रिएटर भी कमा सकते हैं ChatGPT से पैसा
ChatGPT से कंटेंट क्रिएटर अलग-अलग तरीके से आर्टिकल लिखकर बेच सकते हैं। ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां पर आर्टिकल खरीदे जाते हैं, जिसके बदले आपको पैसा दिया जाता है। आपकोChatGPT के वेबसाइट पर जाकर टॉप टेन कंटेंट क्रिएट करना है। कांटेक्ट किसी भी चीज के ऊपर हो सकता है और उसे वेबसाइट पर जाकर अपलोड करना है। जब आपके आर्टिकल को एक्सेप्ट किया जाएगा फिर आपको आर्टिकल के बदले में 7000 रुपये तक पैसा दे सकते हैं। आपको बता दें कि listverse.com वेबसाइट पर सामान्य आर्टिकल नहीं लिख सकते हैं। यहां पर आर्टिकल एक्सेप्ट होने के लिए आपका आर्टिकल का क्वालिटी अच्छा होना चाहिए और टॉप 10 संबंधित कैटेगरी में ही होना चाहिए।
आर्टिकल लिखकर चैट जीपीटी से कमाए पैसे
इंटरनेट पर आर्टिकल देखे होंगे वैसे ही आर्टिकल लिखकर आप ChatGPT के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। बहुत से वेबसाइट और ब्लॉग साइट होते हैं जहां पर उन्हें आर्टिकल लिखने वाले लोगों की आवश्यकता होती है ऐसे में आप ऐसे लोगों से संपर्क करके संबंधित टॉपिक पर ChatGPT के माध्यम से आर्टिकल लिखकर उन्हें बेंच सकते हैं।