1) अमूर्त बुद्धि : यह बुद्धि ज्ञान अर्जन में सहायता करती है।
योग्यता कहा है। गणितज्ञ व दार्शनिकों के विचारों में अमूर्त बुद्धि प्रतिबिम्बित होती है। इस प्रकार बुद्धि का सम्बन्ध अंक , शब्द , प्रतीक , संकेत आदि से अधिक होता है।
2) मूर्त बुद्धि : जब हम मूर्त या स्थल विषयों पर कार्य करते हैं तो मूर्त बुद्धि का सहारा लेते हैं। मूर्त बुद्धि तंत्र , भवन , गामक क्रियाओं तथा निष्पादन के क्षेत्र में प्राणी की सहायता करती है। यह बुद्धि वह मानसिक योग्यता है जो स्थूल एवं
दृष्टिगत वस्तुओं के प्रयोग , उनके पारस्परिक सम्बन्धों और संगठनों को समझने एवं उनके निर्माण में सहायता करती है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
3) सामाजिक बुद्धि : यह समाज में व्यवहार कौशल से संबंधित है। जिस मानसिक योग्यता दृारा व्यक्ति , सामाजिक कार्य , व्यवहार तथा कुशलाताओं को संपादित करता है, वह सामाजिक बुद्धि कहलाती है।
Safalta App पर फ्री मॉक-टेस्ट Join Now के साथ किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें।