इंडियन एयर फोर्स में नौकरी पाने के लिए इच्छुक छात्र के लिए खुशखबरी हैं। दरअसल एयर फोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती में परमानेंट कमीशन (PC) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के जरिये फ्लाइंग ब्रांच और टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल ब्रांच में कई पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट की ट्रैनिंग जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में की जाएगी. हैदराबाद के दुंदिगल स्थित एयर फोर्स एकेडमी में सभी की जॉइनिंग होगी. 52 से 74 सप्ताह तक सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का यह ट्रैनिंग प्रोग्राम चलेगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
इन पदों पर होनी है भर्ती :
. इन पदों पर भर्ती के लिए सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को जनवरी 2023 में जॉइनिंग दी जाएगी.
फ्लाइंग ब्रांच- SSC, 77 पोस्ट
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)- AE (L): PC- 19, SSC- 76; AE (M): PC- 07, SSC- 27
ग्राउंट ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)
एडमिन: PC- 10, SSC- 41
Accts: PC- 4, SSC- 17
Lgs: PC- 8, SSC- 31
उम्र सीमा
फ्लाइंग ब्रांच- इन पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2023 तक 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. उनका जन्म 2 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए. DGCA के लाइसेंस धारी अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 2 साल की छूट दी जाएगी, 2 जनवरी 1997 के बाद वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकेंगे.
ग्राउंड ड्यूटी- 1 जनवरी 2023 तक 26 साल की उम्र के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं ।उनका जन्म 2 जनवरी 1997 से 1 जनवरी 2003 तक होना चाहिए ।
छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2021 | HARSAC Recruitment 2021 |
Sainik School Recruitment 2021 | CRPF Recruitment 2021 |
इस बात का रखें ध्यान
छात्र को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय PAN कार्ड, SBI/ राष्ट्रीय बैंक में अकाउंट और आधार कार्ड की जरूरत होगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक की सैलरी दी जाएगीजाएगी ।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
Source: safalta.com
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।