अब आप भी करेंगे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप, जानिए कैसे

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 01 Apr 2022 03:59 PM IST

Source: Safalta

करीबन 2 साल से स्कूल से दूर रहने के बाद अब बच्चे फिर स्कूल लौट रहे हैं और साथ ही बच्चों की ऑफलाइन परीक्षाएं भी वापस लौट रही है। हालांकि इसका असर सीधा-सीधा छात्रों के शिक्षा पर पड़ा है, इसका प्रभाव गांव कस्बों और मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्रों पर दिख रहा है। इसलिए इन छात्रों की मदद करने के लिए सफलता एक खास पहल शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत सीबीएसई दसवीं और बारहवीं टर्म 2 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए फ्री कोर्स लांच किया है। 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक्सपर्ट फैकेल्टी ने लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के आधार पर स्मार्ट कोर्स तैयार किया है, जिसकी मदद से आप भी इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड टॉम 2 परीक्षा 26 अप्रैल और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, अब इन बचे हुए दिनों में छात्रों को एक्सपर्ट फैकेल्टी के मार्गदर्शन के साथ बोर्ड परीक्षा में सफलता पाने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। 

CBSE Term 2 10th Board Success Program- Join Now
CBSE Term 2 12th Board Success Program- Join Now

सफलता के फ्री कोर्स के बेनिफिट्स

  • छात्रों को एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा जिनके पास टीचिंग फील्ड में 10 साल से अधिक का अनुभव है।
  • छात्रों को 100 से अधिक परीक्षा के लिए इंपोर्टेंट प्रैक्टिस क्वेश्चन और पीडीएफ नोट्स दिए जाएंगे।
  • 75 घंटे से अधिक की इंटरएक्टिव लाइव क्लासेज छात्र को दी जाएंगी।
  • बोर्ड परीक्षा का सिलेबस लेटेस्ट सीबीएसई एग्जाम पैटर्न के आधार पर कवर कराया जाएगा।
  • यदि कोई छात्र कोई क्लास मिस करता है तो उसे रिकॉर्डेड बैकअप क्लास मुहैया कराई जाएगी।
  • छात्रों के डाउट सॉल्व करने के लिए सब्जेक्ट के एक्सपर्ट भी रहेंगे।

एनसीआरटी बेस्ड सिलेबस पर आधारित होगा पूरा कोर्स

10वीं और 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए उनके सभी विषयों का कवरेज एनसीआरटी बेस्ड सिलेबस के आधार पर करवाया जाएगा। अनुभवी शिक्षकों ने सीबीएसई के लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के आधार पर पूरे कोर्स को डिजाइन किया है जिससे छात्र परीक्षा में अधिक से अधिक अंक हासिल कर सके। लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई में जो गैप रह गया है उसको पूरा करने के लिए छात्र को सफलता की फैकल्टी द्वारा बनाया गया नोट्स, प्रैक्टिस टेस्ट भी दिया जाएगा। सफलता का केवल एक मात्र उद्देश्य है कि आप सभी अभ्यर्थी अपने अपने बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें क्योंकि यह आपके भविष्य का सवाल है। 

सीबीएसई 12th बोर्ड सैंपल पेपर

CBSE Class 12 English core sample paper PDF Term-2
CBSE Class 12 Math sample paper PDF Term-2
CBSE Class 12 Physics  sample paper PDF Term-2
CBSE Class 12 Chemistry  sample paper PDF Term-2
CBSE Class 12 Biology  sample paper PDF Term-2
CBSE Class 12 Accountancy sample paper PDF Term-2
CBSE Class 12 History sample paper PDF Term-2

सीबीएसई 10th बोर्ड सैंपल पेपर
 
CBSE Class 10 Sample Paper for English Term-2
CBSE Class 10 Sample Paper for Math Term-2
CBSE Class 10 Sample Paper for Science Term-2
CBSE Class 10 Sample Paper for Social ScienceTerm-2
CBSE Class 10 Sample Paper for Hindi Term-2