SBI Clerk Salary in Hindi - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हर साल अपनी शाखाओं में क्लर्क पदों को भरने के लिए एसबीआई क्लर्क भर्ती आयोजित करता है और इस साल होने वाली एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 6 सितंबर को एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।
एसबीआई क्लर्क भर्ती में आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थी जरूर जानना चाहते होंगे कि एसबीआई क्लर्क पद पर नियुक्त होने के बाद कैंडिडेट को कितनी सैलरी दी जाती है और साथ ही एसबीआई द्वारा किस प्रकार के एलाउंसेस क्लर्क को दिए जाते हैं।
इस आर्टिकल में हमने एसबीआई क्लर्क सैलरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है साथ ही हमने इस आर्टिकल में आपको एसबीआई क्लर्क को मिलने वाले एलाउंसेस के बारे में भी बताया है। एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 की तैयारी करने के आज ही ज्वाइन करे
SBI Clerk (Pre + Mains) Online Course- Download Now
एसबीआई क्लर्क सैलरी
एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रक्रिया के सभी राउंड को पूरा करने के बाद कैंडिडेट क्लर्क पद पर नियुक्त होता है, एसबीआई क्लर्क को मिलने वाला शुरुआती वेतन सभी प्रकार के कटौती के बाद ₹26000 से ₹29000 के बीच होता है।
कैंडिडेट का शुरुआती वेतन उसके क्षेत्र पर भी निर्भर करता है जैसे कि ग्रामीण इलाका या शहरी इलाका।
नीचे दी गई टेबल में आप एसबीआई क्लर्क सैलेरी की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क बेसिक पे |
रु.19900/- |
महंगाई भत्ता |
रु.6352 |
परिवहन भत्ता |
रु. 600 |
मकान किराया भत्ता |
रु.2091 |
विशेष भत्ता |
रु.3263 |
SBI CLERK Free E-Book
एसबीआई क्लर्क वेतन 2022 –भत्ते
- महंगाई भत्ता
- मकान किराया भत्ता
- परिवहन भत्ता
- विशेष भत्ता
- शहर भत्ता
- चिकित्सा भत्ता
- समाचार पत्र भत्ता
- फर्नीचर भत्ता
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार
सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क को मिलने वाला शुरुआती वेतन सभी प्रकार के कटौती के बाद ₹26000 से ₹29000 के बीच होता है।
काम का समय आमतौर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता है.
SBI क्लर्क के लिए परिवीक्षा अवधि 6 महीने है।