1. संविधान में मूल कर्तव्य को किस समिति की अनुशंसा के आधार पर शामिल किया गया?
A) कर्ण सिंह समिति
B) कृपलानी समिति
C) स्वर्ण सिंह समिति
D) देवराज अर्स समिति
2. भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राजतंत्र की सिफारिश किस समिति की थी?
A) अशोक मेहता समिति
B) बलवंत राय मेहता समिति
C) जी.के. वी राज समिति
D) एल. एस. सिंघवी समिति
3. पंचायती राज प्रणाली कहां नही है?
- अरुणाचल प्रदेश
- ओडिशा
- राजस्थान
- आंध्र प्रदेश
4. 1953 ई में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष थे :
A) बल्लभ भाई पटेल
B) न्याय मूर्ति फ़ज़ल अली
C) के एम पांडिककर
D) हृदयनाथ कुंजरू
5. विधान सभा के वर्ष में कम से कम कितने अधिवेशन होने अनिवार्य है?
- 2
- 3
- 4
- 5
6. जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो, तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है?
- प्रधानमंत्री
- भारत का मुख्य न्यायाधीश
- लोकसभा अध्यक्ष
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों को निम्न में से कौन सा एक उपबंध कराने के लिए वायदा नहीं करती है?
- समाजिक न्याय
- राजनीतिक न्याय
- विचार की स्वतंत्रता
- पूजा की समानता
8. निम्नलिखित में से किस उच्च न्यायालय की अधिकारिता सर्वाधिक क्षेत्रों पर है?
- कोलकाता
- मुंबई
- गुआहटी
- चेन्नई
9.किस याचिता (writ) का शाब्दिक अर्थ होता है - ' हम आदेश देते हैं?
- बंद प्रत्यक्षीकरण
- परमादेश
- अधिकार प्रच्छा
- उत्प्रेषण
10. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता है?
- अनुच्छेद 324
- अनुच्छेद 311
- अनुच्छेद 370
- अनुच्छेद 356
1.(D) 2. (D) 3. (A) 4. (A) 5. (B) 6. (C) 7. (D) 8. (D) 9. (A) 10. (D)