बुद्धि की संकल्पना
जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बुद्धि का सर्वोपरि स्थान रहा है। सीखने के लिए स्थूल , सूक्ष्म एवं विशेष रूप से अमूर्त वस्तुओं को सावधानी एवं सम्यक रूप से समझने के लिए मानसिक नियंत्रण एवं समस्याओं के हल ढूंढ़ने में तथा प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकने की योग्यताओं के संगठन का नाम ही बुद्धि है। इस प्रकार हम देखते हैं कि बुद्धि एक
अत्यंत ही जटिल मानसिक प्रक्रिया है। बुद्धि वास्तव में क्या है, इसकी संकल्पना पर अधिकतर विद्वान एकमत नहीं है। फिर भी हम इसे एक ऐसी मानसिक योग्यता मान सकते हैं जो
1) नई परिस्थितियों में समायोजन में सहयोग करती है,
2) विभिन्न परिस्थितियों में संबंध तथा सहस्मबंध स्थापित करती है,
3) उच्च विचारों को जन्म देती है तथा
4) पूर्वानुभवो से ज्ञानर्जन करती है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
बुद्धि की परिभाषाएं
बुद्धि वह शक्ति है जिसके द्वारा अतीत के अनुभवों के प्रकाश में जन्मजात प्रवृति में सुधार किया जा सकता है। गैरेट के अनुसार बुद्धि उन समस्याओं को हल करने की योग्यता है जिनमें ज्ञान और प्रतीक के उपयोग की आवश्यकता होती है, जैसे - शब्द , अंक , रेखाचित्र , समीकरण , सूत्र आदि।
वेबस्टर शब्दकोष के अनुसार बुद्धि ज्ञान ग्रहण करने व उसे व्यवहार में लाने की योग्यता है ।