Source: safalta
दरअसल अब ओवर एज छात्र भी एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किस प्रकार ओवर एज छात्र इस साल होने वाली एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करने के पात्र हैं साथ ही एसएससी जीडी परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करने के लिए आज ही ज्वाइन करें SSC GD 60 Days Champion BatchNovember month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
ओवर एज छात्र भी कर पाएंगे जीडी भर्ती में आवेदन?
एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच रहनी चाहिए तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के कारण सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। ऐसे भी एसएससी जीडी भर्ती में आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है लेकिन कोरोना महामारी के कारण बीच में एसएससी जीडी भर्ती का आयोजन नहीं करवाया जा सका था। जिस वजह से कई छात्र ऐसे थे जिनकी उम्र जीडी भर्ती के लिए निकल चुकी थी और वह काफी समय से मांग कर रहे थे की अधिकतम आयु सीमा में छात्रों को छूट दी जाए।पहले जनरल वर्ग के छात्र 23 की उम्र तक जीडी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते थे पर अब 26 साल की उम्र वाले भी आवेदन कर सकते है। यह छुट सभी वर्ग के छात्रों को दी गई है।
एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक
SSC GD Maths Free E-Book | SSC GD History Free E-Book |
SSC GD Reasoning Free E-Book | SSC GD General Awareness Free E-Book Kit |
SSC GD Economy Free E-Book | SSC GD E-Book Set |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।