SBI Clerk Recruitment 2021 : प्रीलिम्स परीक्षा में बचा है बहुत कम समय, यहाँ से करें बेहतर तैयारी

Safalta Expert Published by: Saloni Bhatia Updated Tue, 25 May 2021 09:23 PM IST

Highlights

इसके अलावा भर्ती और परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर https://www.safalta.com/demo-registration  
खुद को फ्री काउंसिलिंग के लिए पंजीकृत कर सकते हैं।
 

Source: Amar Ujala

देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI में क्लर्क लेवल के 5,454 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी प्रीलिम्स की परीक्षा जून और मेन्स की परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/web/careers/
पर विजिट करते रहना चाहिए। इसके अलावा भर्ती और परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर https://www.safalta.com/demo-registration  
खुद को फ्री काउंसिलिंग के लिए पंजीकृत कर सकते हैं।

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के लिए अब बहुत कम समय बचा है इसलिए अभ्यर्थियों को गंभीरता से परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। कोरोना महामारी की वजह से इस वक्त सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं और बाहर जाकर पढ़ाई करना सुरक्षित भी नहीं है। ऐसी स्थिति में छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए www.safalta.com   लेकर आया है एक खास कोर्स। इस कोर्स के जरिए अभ्यर्थी घर बैठे हुए SBI क्लर्क परीक्षा की कंप्लीट तैयारी कर सकते हैं।

Safalta.com के साथ करें बेहतर तैयारी :
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए  www.safalta.com एक खास कोर्स शुरू किया है जिसमें उन्हें एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में 100 घंटे से भी ज्यादा की स्टडी क्लासेस, 90 से ज्यादा पीडीएफ नोट्स और छह महीने के लिए वीडियो कोर्स की सदस्यता मिलेगी। साथ ही करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए यूट्यब चैनल और एक्सपर्ट काउंसलिंग जैसी ढेरों सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। तो देर किस बात की अभी इस लिंक पर क्लिक करें https://www.safalta.com/sbi-clerk-foundation-batch-2021-batch-2 और कम समय मे बेहतर तैयारी के लिए इस कोर्स को ज्वॉइन करें।

Read More:
SBI Clerk - Foundation Batch 2021- Batch 2
  • 100+ hours Live interactive Classes (Pre + Main)
  • Live Interactive Classes & Recorded Sessions
  • Course Video subscription for Life Time 
  • 80+ Downloadable PDF study material to boost your preparation
  • In-class doubt clearing & Special Q&A Sessions
  • Counseling Sessions by Expert Faculties
  • FREE MOCK TEST SERIES
  • Solve unlimited doubts with Subject matter experts.
  • A strategy session on how to attempt the exam.
  • Experienced Faculties (Selection oriented) 
  • Dedicated Telegram Group for regular updates
  • Special Current Affairs on Safalta YouTube Channel
Read More:
UPSI Recruitment 2021 : इस परीक्षा में मूल विधि/संविधान विषय का है खास महत्व, यहाँ से करें फ्री तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान ना लें ज्यादा स्ट्रेस, इन तरीकों से तनाव को भगाएं दूर और पढ़ाई करें भरपूर