May Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
क्यों कर रहे हैं छात्र पेट कट ऑफ को लेकर बवाल
लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए 13 लाख के करीब अभ्यर्थी जिन्होंने पेट् परीक्षा को पास किया था उन सभी ने आवेदन किया था। यूपीएसएसएससी ने 5 मई को लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी करी है जिसके बाद आयोग ने 11 लाख के करीब अभ्यार्थियों को लेखपाल मुख्य परीक्षा से बाहर कर दिया है और अब केवल शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जो कटऑफ ज्यादा होने के कारण लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे वह पेट कटऑफ को लेकर सोशल मीडिया पर प्रदर्शन कर रहे हैं और आयोग से मांग कर रहे हैं कि कटऑफ अंक को कम किया जाए।रविवार 8 मई को ट्विटर पर #JUSTICEFORUPLEKHPALSTUDENT ट्रेंड कर रहा था, रविवार शाम होते-होते तकरीबन दो लाख के करीब इस हैशटैग का यूज कर कर छात्रों ने ट्विटर पर ट्वीट किए थे। छात्रों ने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपीएसएसएससी के चेयरमैन को टैग कर कर कटऑफ को कम करने की मांग की है।
UP Lekhpal Rural Development and Rural Society 500+ Practice Question PDF
यूपी लेखपाल मॉक टेस्ट सीरीज 2022 | फ्री मॉक टेस्ट
सामान्य हिंदी ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
पर्यावरण ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
खेल ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
साइंस ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
अर्थव्यवस्था ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
भारतीय इतिहास ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
क्या होगा इसका छात्रों पर असर
अगर आयोग प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बात सुनता है और पेट कटऑफ को लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए कम कर देता है तो परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जाएगी और जिस वजह से छात्रों के बीच कंपटीशन लेवल भी ज्यादा हो जाएगा। और अक्सर जब प्रतियोगी परीक्षा में कंपटीशन लेवल ज्यादा होता है तो छात्रों के बीच आधे- आधे अंग को लेकर टफ कंपटीशन होता है। आयोग ने अभी इसके लिए कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं करी है अगर आप भी इस साल होने वाली लेखपाल भर्ती में शामिल हो रहे हैं तो आपको आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए नजर बनाए रखनी चाहिए।यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न | UP Lekhpal General Knowledge Question |
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here |
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here |