उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं से सम्बंधित Important प्रश्न
1. उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में हर्बल गार्डन की स्थापना की गई है?(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 20
उत्तर (c)
UP Lekhpal Gram Samaj And Vikas E-Book-Free Downloaad
2. बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत बालिकाओं को स्कूल भेजने के लिए सरकार द्वारा कितने रुपए प्रतिमाह प्रदान करने का प्रावधान है?
(a) ₹ 500
(b) ₹ 1000
(c) ₹ 1200
(d) ₹ 2500
उत्तर (c)
करेंट अफयेर्स ई-बुक-फ्री डाउनलोड
3. उत्तर प्रदेश गौ-पालक योजना के अन्तर्गत पशुपालकों को कितने रुपए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है?
(a) ₹ 2.5 लाख
(b) ₹ 5 लाख
(c) ₹ 7.5 लाख
(d) ₹ 10 लाख
उत्तर (d)
Fast Track Mathematics E-book-Free Download
4. अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना के अन्तर्गत, परियोजना की इकाई लागत ......... से कम नहीं होनी चाहिए।
(a) ₹ 60000
(b) ₹ 75000
(c) ₹ 100000
(d) ₹ 50000
उत्तर (d)
सामान्य हिंदी ई-बुक-फ्री डाउनलोड
5. निम्न में से कौन ‘रोजगार छतरी योजना’ का प्रमुख उद्देश्य है?
(a) स्वास्थ्य सेवा में सुधार करना
(b) ग्राम विकास को बढ़ावा देना
(c) अनुसूचित जाति का सर्वांगीण विकास
(d) पेयजल सुविधा प्रदान करना
उत्तर (c)
6. लड़कियों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा देने हेतु ‘देवी अहिल्याबाई योजना’ कब प्रारम्भ की गई थी?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2017
(d) वर्ष 2019
उत्तर (c)
7. उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना (बिजली बिल का भुगतान किस्तों में करने से सम्बन्धित) किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
(a) वर्ष 2015
(b) वर्ष 2017
(c) वर्ष 2019
(d) वर्ष 2020
उत्तर (d)
8. उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना का सम्बन्ध किससे है?
(a) कौशल विकास
(b) ग्रामीण विकास
(c) जल संरक्षण
(d) स्वच्छता
उत्तर (a)
9. युवा उद्यमिता विकास अभियान (युवा हब योजना) का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
(a) युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना
(b) स्टार्टअप बनाने में सहायता करना
(c) योग्यता के अनुसार नौकरी देना
(d) ये सभी
उत्तर (d)
10. किसान सेवा रथ योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2013
उत्तर (b)