उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लेखपाल लिखित परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के समाप्त होने के बाद करवाएगा। उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए आयोग ने 5 जनवरी को अधिसूचना जारी की थी पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों ने लेखपाल भर्ती के लिए 28 जनवरी तक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किया था। उत्तर प्रदेश में लेखपाल पद पर काम करना छात्रों के लिए बहुत सम्मानित नौकरी पेशे में से एक है क्योंकि लेखपाल पद पर नियुक्त होने के बाद छात्र को राज्य सरकार के अंदर काम करना होता है। 5 जनवरी को जारी अधिसूचना में आयोग ने लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लेखपाल भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद करवाई जाएगी जिसके लिए आयोग 10 मार्च के बाद नोटिस जारी करेगा और लिखित परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह के पहले नहीं तो दूसरे सप्ताह में कराया जा सकता है। छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि किसी भी तरह की अपडेट के लिए वह आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें क्योंकि किसी भी तरह की जानकारी छात्रों को वेबसाइट पर ही मिलेगी। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे
यूपीएसएसएससी लेखपाल फाउंडेशन बैच 2022 को ज्वाइन कर सकते हैं और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले सकते हैं।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
उत्तर प्रदेश में पहले हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में छात्रों को लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड से गुजरना जाता था।
लेकिन वर्ष 2022 में जारी लेखपाल अधिसूचना में इंटरव्यू राउंड को हटा दिया गया है।
यानी कि अब छात्रों को लिखित परीक्षा पास करने के बाद सीधा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के समय छात्रों को अपने साथ अपने दस्तावेज लेकर जाने होंगे। जिनसे उनकी नागरिकता, शैक्षणिक योग्यता और श्रेणी के बारे में वेरिफिकेशन हो पाएगा। यदि छात्र नीचे दिए गए किसी भी तरह के दस्तावेज को अपने साथ नहीं ले जा पाते हैं यहां कोई भी दस्तावेज गलत पाया जाता है तो छात्र को परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी से वंचित रहना पड़ेगा। इसलिए अभी आपके पास समय है अपने सभी डॉक्यूमेंट को सही करवाने का और एक जगह तैयार रखने का।
-
जन्म तिथि के लिए दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
-
हायर सेकेंडरी/इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
-
उनकी तस्वीर की स्कैन की गई कॉपी
-
पीईटी स्कोर कार्ड
-
श्रेणी प्रमाण पत्र
-
एनओसी सर्टिफिकेट (यदि छात्र पहले किसी सरकारी मंत्रालय में कार्य करता था और वह उस मंत्रालय का कार्य छोड़कर लेखपाल बनना चाहता है तो उसे अपने पहली नौकरी से एनओसी लेनी होगा)
-
एनसीसी सर्टिफिकेट (यदि छात्र के पास हो तो)
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book
UP Lekhpal Rural Development and Rural Society Development E Book
लेखपाल भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण आर्टिकल
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न
UP Lekhpal General Knowledge Question 2021
जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन