UP Lekhpal 2021:जानिए यूपी लेखपाल परीक्षा कितने चरणों में होती है, और कौन से विषय से पूछे जाते हैं सवाल

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 04 Nov 2021 08:10 PM IST

Source: amarujala

यूपी लेखपाल भर्ती का युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), यूपी में लेखपाल के लिए 7,882 पदों पर भर्तियां आयोजित करेगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए वही छात्र आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने इस साल PET परीक्षा को पास किया है। 28 अक्टूबर को यूपीएसएसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर PET नतीजों के परिणाम को घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था वह अधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
PET परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद अब उम्मीद यही लगाई जा रही है कि लेखपाल भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE UP लेखपाल ग्रामीण विकास E-Book - Download Now की सहायता ले सकते हैं। 

कितने चरण में होगी परीक्षा

UPSSSC लेखपाल 2021 के लिए एक लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी। उम्मीदवारों को UPSSSC लेखपाल पेपर के लिए उपस्थित होना होगा जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं। UPSSSC लेखपाल पेपर में चार सेक्शन होंगे यानी।

परीक्षा पैटर्न:
चरण- I: लिखित परीक्षा
चरण- II: चकबंदी स्कूल में प्रशिक्षण
चरण- III: प्रशिक्षण परीक्षा
 
विषय प्रश्नों की संख्या मार्क्स
सामान्य हिंदी 25 25
सामान्य ज्ञान 25 25
गणित 25 25
ग्राम समाज एवं विकास 25 25
कुल 100 100

UPSSSC लेखपाल परीक्षा में किसी भी गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन होग। 

यूपी लेखपाल पात्रता मानदंड 2021

उम्र 18-40 वर्ष
शैक्षिक योग्यता उम्मीदवारों को अपनी माध्यमिक या उच्च माध्यमिक शिक्षा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिये।
प्रयासों की संख्या उम्मीदवार जितनी बार चाहें यूपी लेखपाल परीक्षा का प्रयास कर सकते हैं।
अनुभव कोई पूर्व अनुभव ज़रूरी नहीं। फ्रेशर्स आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं।
 
UP Lekhpal Recruitment 2021 न्यूनतम आयुसीमा UPPSC Staff Nurse Salary 2021
UP Lekhpal General Knowledge Question 2021 राजस्व और चकबंदी लेखपाल परीक्षा में होता है ये अंतर जाने

यूपी लेखपाल परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
 
यूपी लेखपाल परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।