उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) यूपी में 8085 लेखपाल के पदों को भरने के लिए लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को करवाएगा।
यह परीक्षा पहले 19 जून रविवार को आयोजित करवाई जानी थी लेकिन परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले ही आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करके लेखपाल मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी दी थी। आपको बता दें कि लेखपाल मुख्य परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं जिन्होंने वर्ष 2021 में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पास करी थी। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने 7 जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 के बीच अपना आवेदन लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए किया था और इन्हीं अभ्यार्थियों को यूपीएसएसएससी ले 5 मई को कट ऑफ लिस्ट जारी करके मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। गौरतलब है कि लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए यूपीएसएसएससी ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है लेकिन आयोग परीक्षा से 15 दिन पहले अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर देगा। अगर आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए तो
फ्री यूपी लेखपाल प्रैक्टिस बैच ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर आपको एक्सपर्ट फैकेल्टी लेटेस्ट लेखपाल एग्जाम सिलेबस के अनुसार परीक्षा की पूरी तैयारी करवाएंगे।
किस तरह होगा छात्रों का मूल्यांकन
यूपी में होने वाली लेखपाल मुख्य परीक्षा में तकरीबन 2,40,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे, प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर छात्रों के अंक दूसरे छात्रों के अंकों के समान देखे जाते हैं अब ऐसे में आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि 2 छात्रों के अंक समान होने पर किस तरह किया जाएगा मूल्यांकन। यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लेखपाल परीक्षा में छात्रों के अंक समान होने पर छात्रों को वरीयता देने की बात कही गई है। जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट होगा या वह भूतपूर्व सैनिक होंगे तो उन्हें बाकी अभ्यर्थियों के मुकाबले वरीयता दी जाएगी। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए छात्र यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और ज्यादा जानकारी देख सकते हैं।
लेखपाल परीक्षा में कितना समय मिलेगा
उत्तर प्रदेश में होने वाली लेखपाल मुख्य परीक्षा में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी। आपको बता दें कि लेखपाल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होती है जिस वजह से छात्र को हर प्रश्न का उत्तर बहुत ही ज्यादा सोच समझकर और चतुराई के साथ देना होगा नहीं तो आपकी एक गलती भी आपके ऊपर भारी पड़ सकती है। लेखपाल परीक्षा में 100 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को 120 मिनट का समय दिया जाता है।
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
साथ ही उम्मीदवार
सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।