UP Lekhpal Recruitment 2021: कब तक आयोजित होगी लेखपाल परीक्षा, देखे लेटेस्ट अपडेट

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 27 Oct 2021 05:31 PM IST

Source: amarujala

यूपी लेखपाल भर्ती के लिए अभ्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7000 से अधिक पदों पर लेखपाल भर्ती होने वाली है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन यूपी UPSSSC द्वारा किया जाना है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 24 अगस्त को आयोजित हुई PET परीक्षा में सफल होना आवश्यक है। आप घर बैठे अपने परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे FREE UP लेखपाल E-Book -  Download Now  की सहायता से अपने एग्जाम का कंप्लीट रिवीजन और पक्की तैयारी कर सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF:डाउनलोड करें

कब तक आयोजित होगी लेखपाल परीक्षा

पिछली बार लेखपाल परीक्षा 2015 में आयोजित की गई थी। इस बार लेखपाल परीक्षा में 7000 से अधिक पदों को भरा जाना है। UPSSSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक लेखपाल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नवंबर महीने में आयोजित की जानी है लेकिन इस भर्ती के लिए अभी तक कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

PET परीक्षा से लेखपाल परीक्षा का क्या संबंध है

यूपीएसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्तियों में शामिल होने के लिए PET में पास होना आवश्यक है इस बार लेखपाल भर्ती का आयोजन यूपीएसएससी द्वारा किया जाना है इसलिए लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को PET परीक्षा पास करनी होगी लेकिन इस साल PET परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जा चुकी है।

 
UP Lekhpal Recruitment 2021 न्यूनतम आयुसीमा UPPSC Staff Nurse Salary 2021
UP Lekhpal General Knowledge Question 2021 राजस्व और चकबंदी लेखपाल परीक्षा में होता है ये अंतर जाने
क्या होगा परीक्षा पैटर्न-
 
चूंकि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाली है।
माना जा रहा है कि परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नही होंगा, पुराने परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही परीक्षा होगी। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगें। जिसमें जनरल हिंदी, मैथ्स, जनरल नॉलेज और ग्राम समाज एवं विकास जैसे खण्ड़ों से प्रश्न आते हैं। इन चारों खण्ड़ों से 25-25 अंकों के 25-25 प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

यूपी लेखपाल परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
 
यूपी लेखपाल परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।