इस बार NDA में कुल 400 (आर्मी में 208, नेवी में 42 और एयर फोर्स में 120) सीटों और नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) में 30 सीटों के लिए परीक्षा होनी है। इतने पदों के लिए लाखों छात्र आवेदन करेंगे इसलिए अभ्यर्थियों द्वारा सही ढंग से तैयारी करना बेहद जरूरी है। आप safalta के इन टिप्स द्वारा अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते हैं।
NDA (II) 2021 की बेहतर तैयारी के लिए टिप्स :
●अपने समय का करें सही ढंग से उपयोग :
बेहतर तैयारी करने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने समय का सही ढंग से उपयोग करें। आप अपनी क्षमताओं और सभी विषयों में अपनी पकड़ को देखते हुए एक रूटीन बनाये और उसके हिसाब से तैयारी करें।●टॉपिक्स पर बनाये अपनी पकड़ :
अपनी तैयारी शुरू करने से पहले आप उन टॉपिक्स की लिस्ट बना लें जिनपे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। हरेक टॉपिक को उसके बेसिक से समझने की कोशिश करें।●जनरल नॉलेज और अंग्रेजी पर दे खास ध्यान :
इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। आपको लिखित परीक्षा के साथ साथ इंटरव्यू के दौरान भी अंग्रेजी भाषा का उपयोग करना होता है। इसके अलावा सामान्य ज्ञान इसके सिलेबस के अनुसार बेहद जरूरी है। इसलिए दोनों विषयों पर विशेष ध्यान दे।●सही किताबों का चयन करें :
मार्केट में इस परीक्षा की तैयारी के लिए हजारों किताबो की भरमार है , लेकिन इस परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए सही किताबों का चयन करना अत्यंत आवश्यक है।●प्रीवियस ईयर पेपर्स से करें अभ्यास :
आप प्रीवियस ईयर पेपर्स से नियमित अभ्यास जरूर करें। ऐसा करने से आपको इस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में पता चलेगा तथा आप प्रश्नों को कम समय मे हल कर सकेंगे।●पर्सनालिटी और स्वास्थ्य का रखे ध्यान :
NDA चयन प्रक्रिया ना सिर्फ लिखित परीक्षा बल्कि आपके पर्सनालिटी और स्वास्थ्य पर भी आधारित होती है। इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा अपनी पर्सनालिटी को और निखारने की कोशिश करें।●रिवीजन :
परीक्षा में सफल होने ले लिए आपने जिन चीजों की पढ़ाई की है उनका रिवीजन करना भी अत्यंत आवश्यक है। आप जो पढ़ाई करते हैं उनका नोट्स बनाइये। तैयारी के अंतिम दिनों में ये नोट्स रिवीजन करने में आपकी काफी सहायता करेंगे.Safalta के साथ करें पक्की तैयारी :
अगर आपका भी सपना इस परीक्षा में सफल होकर देश सेवा करने का है तो आपको safalta द्वारा चलाये जा रहे NDA/NA के स्पेशल कोर्स को जरूर ज्वॉइन करना चाहिए। इस कोर्स में आपको मिलता है 450 से भी ज्यादा घंटे की स्टडी क्लासेज और 200 से ज्यादा डाऊनलोड करने योग्य पीडीएफ नोट्स।Read More:
UPSC NDA (II) 2021 : सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका , आवेदन करने के लिए इन योग्यताओं पर खरा उतरना है जरूरी
UPSC NDA 2 2021: NDA भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, सेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका
Also Read:
UPSSSC ई-बुक सेट 2021
- UPSSSC परीक्षा के लिए डाउनलोड करने योग्य ई-बुक
- नवीनतम परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार एक बार डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पुस्तक में शामिल
- सिर्फ ₹99 .