Click here to buy a course on Digital Marketing- Digital Marketing Specialization Course
व्यू (view) आने भर से नहीं मिलते पैसे
यह तो आप सब जानते हैं कि यूट्यूब पर वीडियो डालने के बाद आपको पैसे मिलते हैं पर ये पैसे ऐसे हीं नहीं मिल जाते हैं इसके लिए सबसे पहले तो आपको यह समझना पड़ेगा कि यूट्यूब आपके वीडियो पर केवल व्यू (view) आने भर से पैसे नहीं देता. क्योंकि आपके वीडियो पर सिर्फ व्यू (view) आने भर से यानि आपके वीडियो के देखे जाने से यूट्यूब को किसी भी प्रकार की कमाई नहीं होती है. फिर आप जानना चाहेंगे कि यूट्यूब को कमाई किस चीज से होती है ? तो इसका जवाब है विज्ञापन या ऐड से.Suggested: How to get more YouTube Shorts Views in 2023
यूट्यूब को कमाई किस चीज से होती है
जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखना शुरू करते हैं तो वीडियो के शुरू होने से पहले या फिर वीडियो के बीच में अथवा वीडियो के अंत में जो विज्ञापन या ऐड दिखाई देते हैं यूट्यूब को इसी विज्ञापन या ऐड से कमाई होती है. और इसी के यूट्यूब आपको पैसे भी देता है. जैसे - आपने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया. और अगर आप का वीडियो या आपका अकाउंट गूगल के ऐडसेंस के साथ जुड़ा है तो यह यूट्यूब पर विज्ञापन लगाएगा. इसके बाद आप का वीडियो जितनी बार भी देखा जाएगा और उस वीडियो के साथ उस में लगे विज्ञापन को भी जितनी बार देखा जाएगा यूट्यूब आपको उसके पैसे देगा.सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
विज्ञापन से मिलेंगे पैसे
परन्तु अगर आपकी वीडियो को 10,0000 लोग देखते हैं लेकिन एक भी व्यक्ति आपका विज्ञापन नहीं देखता यानि ऐड आने पर स्किप बटन पर क्लिक करके उसे skip (स्किप ऐड) कर देता है तो यूट्यूब आपको एक भी पैसा नहीं देगा. परन्तु अगर आपकी वीडियो को मात्र हजार (1000) लोग देखते हैं और ये हजारों लोग उस पर आने वाले विज्ञापन को भी देखते हैं तो आपके यूट्यूब पर अच्छे खासे पैसे बन जाते हैं. जब किसी विडियो पर जितना मँहगा ऐड दिखाया जाता है उस चैनल की उतनी हीं अधिक कमाई होती है.
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with an exciting prize
1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉइस टाइम
यूट्यूब पर जब लोग 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉइस टाइम कंप्लीट कर लेते हैं तब यूट्यूब आपको पार्टनर प्रोग्राम यानि कि मोनेटाइजेशन के लिए सक्षम मान लेता है. यानि इसके बाद आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चैनल मोनेटाइज हो जाने के बाद आपके चैनल पर ऐड आने लगते हैं यानी कि आप के वीडियो पर विज्ञापन दिखाया जाने लगता है. वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन यानी ऐड को जब आपके सब्सक्राइबर देखते हैं तो यूट्यूब आपको इस बात के पैसे देता है.और आइए अब जानते हैं कि भारत में यूट्यूब से लोग कितने पैसे कमा लेते हैं -
व्यू (view) | पैसे (इन्डियन रूपीज में) |
एक हज़ार (1,000) | 42 रूपए. |
दो हज़ार (2,000) | 85 रूपए. |
दस हज़ार (10,000) | 390 रूपए. |
एक लाख (1,00000) | 4,382 रूपए. |
दस लाख (10,00000) | 42.350 रूपए. |
एक करोड़ (1,000,0000) | 4.21 लाख रूपए. |
दस करोड़ (10,000,0000) | 42.33 लाख रूपए. |
सौ करोड़ (100,000,0000) | 4.23 करोड़ रूपए. |