रास्ते हैं और भी
घर परिवार के उत्तरदायित्व की वजह से अगर आपके लिए नौकरी कर पाना मुमकिन नहीं हो पा रहा है तो निराश होने की कोई जरुरत नहीं आपके लिए और भी कई मौके हैं जिसके जरिए आप पैसे कमा सकती हैं और घर बैठे एक कामयाब बिजनेस वुमन बन सकती हैं. ऐसा हीं एक काम है डिजिटल मार्केटिंग का जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने खाली समय का सदुपयोग करके बिना किसी दौड़ भाग के अपने करियर को आगे बढ़ा सकती हैं.Download these FREE Ebooks:
1 Introduction to Digital Marketing
2 Website Planning and Creation
सीखनी होगी डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले डिजिटल मार्केटिंग सीखनी होगी जिसका एक सर्वोत्तम तरीका है ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का. एक अच्छा कोर्स आपको एक सफल डिजिटल मार्केटर बनने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेगा. डिजिटल मार्केटिंग में विभिन्न प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की मार्केटिंग करने के लिए तथा टार्गेटेड कंज्यूमर्स तक पहुंचने के लिए ईमेल मार्केटिंग, स्मार्ट फोन्स, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग, रेडियो एडवरटाइजिंग आदि डिजिटल तकनीकों की मदद ली जाती है. इनके जरिए कस्टमर बेस को बढ़ाने की कोशिश की जाती है. आइए जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े टॉप कोर्सेस और इसमें करियर की संभावनाओं के बारे में.यह भी पढ़ें
डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization)
इसके द्वारा आप वेब पेज को गूगल और याहू जैसे सर्च इंजन पर देख सकते हैं और जान सकते हैं कि एक खास तरह का ऑडियंस किन किन वेबसाइट्स को देख रहा है और क्या क्या कंटेंट सर्च कर रहा है. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन डिजिटल मार्केटिंग का एक ऐसा टूल है जिसके जरिए ना सिर्फ यूजर बेस बढ़ने लगता है बल्कि वेबसाइट की रेंकिंग भी बढ़िया होने लगती है. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए कराए जाने वाले कोर्सेस में साइट डिजाइन्स, कीवर्ड्स रिसर्च, इंटरलिंकिंग, नेटिव लिंकिंग आदि कई प्रकार की स्किल्स सिखाई जाती है. ज्यादा लोगों तक कंटेंट को पहुंचाने की कोशिश की जाती है. साइंस बैकग्राउंड वाले लोगों के लिए जो तकनीकी रूप से भी कुशल हैं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का कोर्स ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन मार्केटिंग का कोर्स करके आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन प्रोफेशनल, वेबसाइट ऑडिटर आदि बन सकती हैं. प्रायः इस लाइन में आरंभिक सैलरी आमतौर पर 2 लाख से 4 लाख रुपये तक की हो सकती है.You can check other related blogs below:
1. Powerful SEO Techniques to rank in Google
2. How to get powerful SEO backlinks? Top 10 Tips to get Backlinks
3. Top 10 Open Sources for retrieving big data: Tools Guide
4. Top 10 Best Converter GIF tools from videos
सोशल मीडिया मार्केटिंग
इंटरनेट मार्केटिंग के लिए कराया जाने वाला दूसरा कोर्स है सोशल मीडिया मार्केटिंग. इसमें सोशल नेटवर्किंग साइट्स के लिए कई सारी मार्केटिंग तकनीकें बताई जाती हैं. इन टेक्निक्स के द्वारा सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से संपर्क बढ़ाना होता है और तस्वीरों और वीडियो और कंटेंट आदि के जरिए विभिन्न तरह की सर्विसेज की जानकारी देनी होती है.यह भी पढ़ें
क्या 12वीं पास कर सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग
इनबाउंड मार्केटिंग
इस कोर्स के माध्यम से किसी प्रोडक्ट या फिर सर्विस को खरीदने के पहले यूज़र्स को इसके बारे में जानकारी दी जाती है. अधिकतर यूजर्स किसी प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेस को खरीदने से पहले उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं. वे इन्टरनेट पर उस प्रोडक्ट्स या सर्विसेस से जुड़े कंटेट को विशेष रूप से देखते सुनते हैं. बिजनेस बढ़ाने के लिए यह तरीका भी बहुत कारगर, प्रभावकारी और किफायती है.
वेब एनालिटिक्स
आपका जो टार्गेट ऑडियंस है उसे क्या पढना पसंद है, वे कितनी बार वेबसाइट पर विजिट करते हैं, वे किस इलाके के हैं, वे कितने टाइम तक साइट पर बने रहते हैं, वे कौन कौन सी जानकारियों को पाना चाहते हैं, उन्हें क्या क्या चीजें पढ़ना अच्छा लगता है आदि कई चीजों की अहम जानकारियाँ वेब एनालिटिक्स के जरिए मिल जाती हैं. और इस प्रकार कैसे कंटेंट अथवा सर्विस को किस तरह से लोगों तक पहुंचाया जाए इस बात की विशिष्ट स्टडी करके एक पूरी तरह से कारगर रणनीति बनाई जा सकती है. वेब एनालिटिक्स का कोर्स करके आप ऑनलाइन बिजनेस को आगे बढ़ाने से जुड़ी सर्विस दे सकतीं हैं. इससे आप अपने काम को बिजनेस वुमन के तौर पर भी प्रमोट कर सकती हैं.यह भी पढ़ें
क्या 2022 में डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?