प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए करंट अफेयर बहुत महत्वपूर्ण विषय की तरह होता है क्योंकि अक्सर करंट अफेयर विशेष के प्रश्नों में ही छात्र सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना करते हैं। प्रतियोगी परीक्षा जैसे रेलवे, एसएससी, स्टेट पीएससी, यूपीएससी, बैंकिंग भर्तियों में करंट अफेयर विषय के प्रश्न काफी ज्यादा वेटेज रखते हैं। करंट अफेयर दुनिया भर के हर टॉपिक कवर किए जाते हैं जैसे कि एंटरटेनमेंट इंवॉल्वमेंट पॉलिटिक्स स्पोर्ट्स जियोग्राफी साइंस और इसी वजह से छात्र करंट अफेयर की तैयारी अच्छे से नहीं कर पाते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की समस्या को खत्म करने के लिए हमारी एक्सपर्ट फैकल्टी की टीम हर महीने छात्रों के लिए फ्री करंट अफेयर्स मंथली इबुक लाती है। मंथली करंट अफेयर्स बुक को इस तरह तैयार किया जाता है जो यह बुक सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र के काम आए और वह अपनी परीक्षा के लिए करंट अफेयर विषय की तैयारी एक बेहतर ढंग के साथ पूरी कर सके। तो चलिए जानते हैं क्यों खास है हमारी फैकेल्टी द्वारा बनाई गई मंथली इबुक आपके लिए।
कौन से विषयों को करंट अफेयर में कवर किया गया है
हमने अपनी जुलाई मंथ करंट अफेयर बुक में 1 जून से 30 जून तक की सभी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय घटनाएं कवर करी है जो आपकी परीक्षा में पूछे जा सकती है। इस करंट अफेयर बुक को लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के तहत तैयार किया गया है जिससे आप टॉपिक को अच्छे से समझ सके। नीचे दिए गए सभी टॉपिको को जुलाई मंथ करंट अफेयर बुक में कवर किया गया है, जो आप की परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं।
- राष्ट्रीय
- अंतर्राष्ट्रीय
- अर्थव्यवस्था
- स्थान विशेष
- खेल-जगत
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- विविध