Daily Current Affair, 24 जनवरी के करेंट अफेयर्स यहां पढ़ें

Chanchal Singh

Chanchal is experienced hindi content writer, managing current affairs and news desk at safalta education.

Source: safalta

हिमाचल प्रदेश ने रखा 2025 तक पहला 'हरित ऊर्जा राज्य' बनने का लक्ष्य  

हिमाचल प्रदेश ने साल 2025 तक भारत का पहला हरित ऊर्जा राज्य बनने का लक्ष्य तय किया है।
 

IDFC बैंक ने Debt Manager-Flows-LAP पद के लिए आवेदकों से आवेदन मांगी है  

IDFC बैंक अपने अंबाला लोकेशन के लिए Debt Manager-Flows-LAP के पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगी है।
 

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 1675 रिक्ति पदों के लिए भर्ती, जल्द करें आवेदन

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1675 रिक्ति पदों के लिए सुरक्षा सहायक / कार्यकारी और मल्टी-टास्किंग स्टाफ जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, 
आमंत्रित कर रहा है। इन पदों के लिए मासिक वेतन 69100 रखा गया है।
 

कोलगेट में निकली डाटा इंजीनियर पद के लिए वैकेंसी

कोलगेट ने अपने मुंबई लोकेशन के लिए डाटा इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड को ध्यान में रखते हुए जल्द आवेदन करें।
 

बजाज कैपिटल में निकली अनुभवी रिलेशनशिप, वेल्थ मैनेजर की वैकेंसी

बजाज कैपिटल ने अपने दिल्ली लोकेशन के लिए रिलेशनशिप/वेल्थ मैनेजर के रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
 

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2023 की घोषणा की गई

ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और लुंगलेई फायर स्टेशन मिजोरम, दोनों राज्यों को संस्थागत श्रेणी में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2023 के लिए चुना गया है।
 

विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

हर साल संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा शांति और विकास के लिए शिक्षा की भूमिका के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है।
 

Invesco  ने निकाली अनुभवी कानूनी विश्लेषक की भर्ती की वैकेंसी

Invesco ने अपने हैदराबाद लोकेशन के लिए कानूनी विश्लेषक पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदक जल्द करें आवेदन।
 

देश भर में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय बालिका दिवस 

हर साल 24 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना साल 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी।
 

सरकार ने कैश न्यूट्रल सौदे में RBI के साथ बॉन्ड स्विच किए

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि भारत सरकार ने RBI से 2024 में मैच्योर होने वाले बांड वापस खरीद लिए हैं, इसके अलावा 2032 में मैच्योर होने वाले बांड भी जारी कर दिए हैं। 
 

गेटो सोरा ने बैडमिंटन के क्षेत्र में एक बार फिर खिताब अपने नाम किया

भारत के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक अरूणाचल प्रदेश की गेटो सोरा ने मलेशिया के क्वालालम्पुर में 9 साल से कम आयु वर्ग की श्रेणी में टॉप अरिना जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर एक बार फिर देश का नाम रौशन किया है। 
 

बिजनेस-20 की पहली बैठक गुजरात में होगी सम्पन्न

जी-20 के हिस्से के रूप में आयोजित हुई बी-20 की पहली बैठक 24 जनवरी को गुजरात गांधी नगर में सम्पन्न होगी। बैठक के दौरान 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने वित्तीय समावेशन, स्थिरता, डिजिटल परिवर्तन और  जलवायु परिवर्तन जैसे बहुत से वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया है।
 

मिस्र के राष्ट्रपति होंगे भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसि भारत की तीन दिवसीय यात्रा के लिए 24 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस साल के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति सिसि होंगे।